VIDEO: सूर्या-डिविलियर्स से 10 कदम आगे निकले कुलदीप यादव, उल्टे बल्ले से खेल डाला हैरतअंगेज स्कूप शॉट, दर्शक-फील्डर सब हैरान

Published - 24 Apr 2023, 08:17 PM

VIDEO: सूर्या-डिविलियर्स से 10 कदम आगे निकले कुलदीप यादव, उल्टे बल्ले से खेल डाला हैरतअंगेज स्कूप शॉ...

कुलदीप यादव: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल का 16 सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी अपना 7वां और आईपीएल का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा अतरंगी शॉट खेला। जिसे देख कर भुवनेश्वर कुमार और एडन मारक्रम समेत पूरी टीम चौक उठी। वायरल वीडियो में कुलदीप ने अपने इस गजब के शॉट से सूर्या- एबी डिविलियर्स को भी फैल कर दिया है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो देख कर लगा सकते है।

कुलदीप यादव ने खेला अविश्वसनीय शॉट

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक-एक रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आई। इस मैच में डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी का कोई भी खिलाड़ी कमाल की पारी नहीं खेल सके। इसी बीच कुलदीप यादव ने अपने एक करामाती शॉट से मैच की सारी सुर्खिया ही बटोर ली है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 20वां यानी पारी का आखिरी ओवर चल रहा था।

इस ओवर की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी। इस दौरान स्ट्राइक पर पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट से साइड हटकर कीपर के ऊपर से हैरतअंगेज चौका जड़ा। जिसे देख कर हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम का चौकने वाला रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी समझ नहीं आया कि यह शॉट उन्होंने कैसे खेल दिया। सभी खिलाड़ी इस शॉट हक्के-बक्के रहे गए। भुवी भी क्रीज पर ही उन्हें देख कर हंसने लगे। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

दिल्ली ने बनाए 144 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का कोई भी बल्लेबाजी शानदार पारी नहीं खेल सका। मिशेल मार्श ने शुरूआत तो अच्छी की थी लेकिन, वो भी 25 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी ककरने आए सरफराज खान भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर का इस मैच में जादू नहीं चल सका और 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अक्षर पटेल और मनीष पांड़े की पारी की बदौलत टीम ने हैदराबाद के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 145 रनों का लक्ष्य रखा।

Tagged:

IPL 2023 कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार SRH vs DC एडन मारक्रम