इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-4 पर Virat Kohli की जगह ले सकता है ये बल्लेबाज, क्रिस श्रीकांत ने नाम का किया खुलासा
Published - 13 May 2025, 05:31 PM | Updated - 13 May 2025, 05:33 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट को एक सप्ताह के अंदर ही दो बड़े झटके लगे हैं। पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया तो इससे ठीक 5 दिन बाद यानी सोमवार (12 मई) को पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रोहित-विराट ने संन्यास का ऐलान उस समय किया है जब अगले महीने जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा करना है।
ऐसे में सवाल यह है कि विराट कोहली के स्थान यानी नंबर चार पर टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। हालांकि, अब भारत के पू्र्व सलामी बल्लेबाज एस, श्रीकांत ने नंबर चार पर बल्लेबाजी (Virat Kohli) करने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया है।
Virat Kohli की जगह केएल राहुल करें नंबर 4 पर बल्लेबाजी- श्रीकांत

भारत के लिए काफी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर ने मजबूत भूमिका निभाई थी तो सचिन के जाने के बाद इस भूमिका में विराट कोहली (Virat Kohli) ने न सिर्फ खुद को स्थापित किया बल्कि टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन गए थे। मगर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर खुलासा किया कि
''केएल राहुल इस पद पर मजबूत दावेदार हैं। उनके पास इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए सही तकनीक है और वह टीम इंडिया के एक अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर जब भी बल्लेबाजी का सवाल आता है तो केएल राहुल को यह स्थान दिया जाना चाहिए। वह आने वाले समय में विराट कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। टीम प्रबंधन को निश्चित यह भूमिका देनी चाहिए।''
कप्तान पर दी श्रीकांत ने राय
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं के लिए नया कप्तान चुनना मुश्किल हो गया है। टेस्ट टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तान बनने से पहले ही साफ इनकार कर चुके हैं तो वहीं, कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है। पूर्व कप्तान ने नए कप्तान पर अपनी राय रखते हुए कहा कि
''शुभमन गिल की टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में अभी तक जगह पक्की नहीं है और उन्हें कप्तान न बनाकर किसी और को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक उनका खेलना तय नहीं है। टेस्ट टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिलनी चाहिए और अगर वह पूर्व रूप से फिट नहीं हैं तो फिर केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत में से किसी एक को टीम की अगुवाई करने का मौका मिलना चाहिए।''
वसीम जाफर ने किया इस खिलाड़ी का सपोर्ट
घरेलू टीम मुंबई के पूर्व कप्तान वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद
''विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद शुभमन गिल को बतौर नंबर चार बल्लेबाज टेस्ट में खेलना चाहिए। वह सफेद गेंद से पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन टेस्ट में उन्हें नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। केएल राहुल को इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलना चाहिए।''
बता दें कि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विराट कोहली के स्थान नंबर चार पर किस खिलाड़ी को यह मौका दिया जाएगा। हालांकि, नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए करुण नायर और श्रेयस अय्यर का सामना भी सामने आ रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें मौका देते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4... रोहित शर्मा के संन्यास के बाद KL Rahul ने ठोका ओपनिंग का दावा, 337 रन की पारी से हिला चुके हैं दुनिया