IPL 2025: जानिए आखिर क्या है IPL का RTM नियम, फ्रेंचाईजी कैसे करेगी इस दांव का इस्तेमाल

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की तैयारियां तेज कर दी है। 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक सभी दस फ्रेंचाईजियां अपनी रिटेन्सन लिस्ट जारी करेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Know about RTM rule of IPL 2025 mega auction

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की तैयारियां तेज कर दी है। 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक सभी दस फ्रेंचाईजियां अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी करेगी। मेगा ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नियमों में कई बदलाव किए हैं। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमत से लेकर टीमों को 'राइट टू मैच' का विकल्प देने तक देने तक, बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, अब क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह 'राइट टू मैच' नियम क्या है और टीमें इसका इस्तेमाल कैसे करेंगी?

क्या “RTM” रूल?

क्या “RTM” रूल (1)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले “RTM” का पूरा मतलब है- “राइट टू मैच (Right To Match)”। बीसीसीआई पहले भी इस नियम को लागू कर चुकी है, जिसकी वजह से फ्रेंचाईजियों ने कुछ महीनों पहले हुई मीटिंग के दौरान बोर्ड से RTM रूल दोबारा लाने का अनुरोध किया था। साल 2017 में पहली बार इस नियम का इस्तेमाल हुआ। लेकिन 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ही इसे खारिज कर दिया। इस नियम के अनुसार, नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस खरीदने का मौका होगा। जैसे यदि कोई टीम अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी को वापस खरीदना चाहती है तो वह RTM नियम का उपयोग करके ऐसा कर सकती है।

कैसे होगा “RTM” नियम का इस्तेमाल?

कैसे होगा “RTM” नियम का इस्तेमाल

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीमें RTM का इस्तेमाल कैसे करेंगी? तो आपको बता दें कि जब भी ऑक्शन में हॉल में किसी खिलाड़ी पर बोली लग रही होती है तो उसकी पुरानी टीम से सवाल किया जाता है कि वो इस प्लेयर के लिए “आरटीएम कार्ड” का प्रयोग करना चाहती है या नहीं। अगर टीम इसका इस्तेमाल कर लेती है तो उसको ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी। हालांकि, टीम आरटीएम कार्ड का उपयोग करने से इनकार कर देती है तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उसको खरीद लेगी। 

6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की है अनुमति 

6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की है अनुमति

मेगा ऑक्शन के लिए नियम जारी करने से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों से बात की थी। इस दौरान कई टीमों ने अपनी-अपनी राय पेश की और कुछ नियमों में बदलाव करने का फैसला किया। इस दौरान रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में भी बदलाव हुआ है। दरअसल, टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को या तो रिटेंशन चरण में या मेगा नीलामी के दौरान राइट-टू-मैच कार्ड के माध्यम से रिटेन कर सकती हैं। हालांकि, इसमें सर्वाधिक 5 खिलाड़ी ही कैप्ड हो सकते हैं, जबकि अधिकतम दो खिलाड़ी अनकैप्ड होंगे। लेकिन फ्रेंचाईजियों को एक अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करने के भी आदेश हैं। 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया पर सबसे बड़ा दाग साबित होगा ये गेंदबाज, Rohit Sharma की हार में निभाएगा विलेन की भूमिका

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav या हार्दिक पांड्या नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टी20 में टीम इंडिया की कमान, रिकॉर्ड भी है शानदार

Mumbai Indians IPL 2025 IPL 2025 Mega auction