Washington Sundar: तमिलनाडु के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बेहद शानदार रहा। बेशक भारत यह मैच हार गया। लेकिन सुंदर के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा। अब उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम आईपीएल में मिलने वाला है। इस खिलाड़ी पर कुल तीन टीमें दांव लगा सकती हैं। यानी ये टीमें ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर को पाने के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ने वाली हैं। अब आपको बताते हैं कि ये कौन सी टीम है
Washington Sundar को ले सकती हैं ये तीन टीमें
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने 25 और 26 नवंबर को होने वाला है। लेकिन उससे पहले सभी 10 टीमें 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी। इस दौरान SRH वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)को रिटेन नहीं करने वाली है।
हालांकि, वे RTM के जरिए मेगा ऑक्शन से उन्हें खरीद सकते हैं। लेकिन इसकी संभावना भी कम है। ऐसे में बेशक SRH उन पर दांव नहीं खेलेगी। लेकिन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स उन पर दांव खेल सकती हैं।
इन टीमों ने दिखाई खासी दिलचस्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से पुष्टि की है कि CSK, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)को लिया है। सूत्र ने कहा-
सुंदर नीलामी पूल में जाने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल, कम से कम तीन टीमों मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने उनमें काफी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि वह सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट में नहीं होंगे, लेकिन SRH RTM (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल करके सुंदर को IPL नीलामी में रिटेन कर सकता है।
पिछले सीजन में वाशिंगटन सुंदर को मिला था मौका
गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एक शानदार ऑलराउंडर हैं। लेकिन SRH में उन्हें पिछले साल ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे। आईपीएल 2024 में वे सिर्फ दो मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने पांच ओवर में 73 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया।
इम्पैक्ट नियमों के कारण उन्हें मौका नहीं मिला। मालूम हो कि पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने इसको लेकर यह चिंता जाहिर की थी। लेकिन अब अगर वे अगले सीजन में SRH से बाहर होते हैं तो उन्हें प्लेइंग 11 में जरूर मौका मिलेगा। बता दें कि सुंदर ने आईपीएल में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 378 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए: Rohit Sharma नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा BGT में जायसवाल के साथ ओपनिंग, पहले भी लगा चुका है दोहरा शतक