IPL 2025 ऑक्शन में प्रीति जिंटा की होगी Mumbai Indians के इन 3 खिलाड़ियों पर बुरी नजर, अपना बनाने के लिए पैसों में तोल देंगी मालकिन

आईपीएल में हर टीम के लिए रीटेंशन पॉलिसी सामने आने के बाद रोमांच बढ़ गया था। रीटेंशन के नामों का ऐलान करने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख आखिरी है। इसके बाद मेगा ऑक्शन का असली खेल शुरू होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Mumbai Indians

आईपीएल में हर टीम के लिए रीटेंशन पॉलिसी सामने आने के बाद रोमांच बढ़ गया था। रीटेंशन के नामों का ऐलान करने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख आखिरी है। इसके बाद मेगा ऑक्शन का असली खेल शुरू होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में इतने बड़े खिलाड़ियों की भरमार है कि उनके लिए यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि वो किस खिलाड़ी को रीटेन करें। 

ऐसे में आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के कई बड़े खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं। इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश करने के लिए तैयार नजर आएगी।

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में भारत का घमंड तोड़ने के लिए बेचैन है मेजबान, Border Gavaskar Trophy से पहले इस दिग्गज पर खेला दांव

Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों पर होगी प्रीति जिंटा की नजर

Mumbai Indians

मुंबई (Mumbai Indians) की टीम से इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की विदाई होना तय माना जा रहा है। क्योंकि रीटेंशन के नियमों के अनुसार केवल 5 खिलाड़ियों को ही एक टीम रीटेन कर सकती है। तो ऐसे में बाकि बचे सभी खिलाड़ी एक बार फिर से मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।

मुंबई की टीम से निकलकर ऑक्शन में अगर रोहित शर्मा, ईशान किशन और टिम डेविड नजर आते हैं तो प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर कीमत चुकाने के लिए तैयार नजर आ सकती हैं। पंजाब किंग्स ने आजतक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। तो ऐसे में इस बार उनके पास बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का मौका मिला है, जिसे टीम मैनेजमेंट जरूर भुनाना चाहेगा। 

रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं Mumbai Indians का साथ!

Mumbai Indians

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को गुजरात से ट्रेड करते हुए कप्तानी सौंप दी गई थी। इसके बाद से ही रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीट तनाव की खबरें आ रही थी।

ऐसे में खबरों की मानें तो रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को छोड़ने का मन बना लिया है और वो मेगा आक्शन में नजर आ सकते हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स की निगाहें उनपर बनी रहेंगी कियोंकि उन्हें इस साल नए कप्तान के साथ साथ एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो कि उन्हें आईपीएल का खिताब जिता सके। रोहित शर्मा आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं। 

ईशान किशन और टिम डेविड भी ऑक्शन में आएंगे नजर?

Mumbai Indians

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मन बना रही है। इस लिस्ट में ईशान किशन और टिम डेविड का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट के ताबड़तोड़ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो प्रीति जिंटा इस दोनों खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए जान झोंक देंगी। पंजाब की टीम को एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत भी है जो कि उनको एक अच्छी शुरूआत दिला सके और ईशान किशन इस काम में माहिर हैंष टिम डेविड पंजाब की टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम कर सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- कभी Team India की हुआ करता था जान, अब सिर्फ IPL खेलने को मजबूर है ये सुपरस्टार, नाम दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकॉर्ड

 

Mumbai Indians PUNJAB KINGS preity zinta IPL 2025 Mega auction