बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया पर सबसे बड़ा दाग साबित होगा ये गेंदबाज, Rohit Sharma की हार में निभाएगा विलेन की भूमिका

Published - 29 Oct 2024, 11:32 AM

Rohit Sharma

टीम इंडिया को न्यूीजलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। लेकिन टीम इंडिया का मौजूदा प्रदर्शन बेहद ही खराब चल रहा है।

इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा चुका है और कोई खास बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को मिलने वाली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार में एक खिलाड़ी ऐसा होगा जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बराबर का योगदान देता हुआ दिखाई दे सकता है।

यह भी पढ़िए- Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने रिटेन होने के लिए झोंकी जान, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर किया कमाल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या करेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। पिछले दो ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की है इस बात का दवाब भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर जरूर होगा। इसके साथ ही इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन भी खराब नजर आ रहा है।

टीम इंडिया को इस दौरे पर जीत हासिल करने के लिए कुछ खास प्रदर्शन करना होगा। खासकर से जो खिलाड़ी अभी तक आउट ऑफ फॉर्म में हैं उन्हें अपनी लय वापस पानी होगी।

मोहम्मद सिराज को करनी होगी वापसी

Rohit Sharma

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता ही जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। खराब फॉर्म के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनको प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं दी गई थी। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो टीम इंडिया की हार में सबसे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

मोहम्मद सिराज का खराब प्रदर्शन

Rohit Sharma

साल 2024 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बोहद ही खराब रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उनके हाथ केवल 12 विकेट लगे हैं। हालाकि इससे पहेल वो जबरदसते फ़र्म में चल रहे थे और टीम इंडिया के लिए कई बार मैच विनिंग गेंदबाजी भी कर चुके हैं।

सिराज ने अभी तक अपने करियर में भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं। अगर वो अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत सकती है।

यह भी पढ़िए- धवन ने Ranji Trophy में उतारा गेंदबाजों का भूत, सिर्फ बाउंड्री में डील कर सिर्फ इतनी गेंद में बनाए 195 रन

Tagged:

Rohit Sharma Mohammed Siraj border gavaskar trohpy 2024-25