"गर्लफ्रेंड के लिए भाई का बर्थ-डे भूल गए", आथिया के चक्कर में विराट को नहीं दी केएल राहुल ने बधाई, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Published - 05 Nov 2022, 12:57 PM

KL Rahul Teased by Fans on Virat Kohli Birthday

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर तमाम सेलेब्स और बड़ी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनांए दी हैं. वहीं कोहली के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का भी 5 नवंबर यानि आज ही के दिन जन्मदिन होता है.

ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड और टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने अपनी प्रेमिका को पहले बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके बाद उन्हें विराट कोहली को विश ना करने की वजह से फैंस ने अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें (KL Rahul) ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अथिया शेट्टी की बर्थडे पोस्ट के लिए ट्रोल हुए KL Rahul

KL Rahul

आपको बता दें कि केएल राहुल ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर अथिया शेट्टी के इस खास दिन पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसके केप्शन में उन्होंने लिखा कि,

"जन्मदिन मुबारक हो, तुमसे हर चीज बेहतर बन जाती है."

वहीं दूसरी ओर केएल ने अपने साथी और भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को विश करने से पहले अपनी प्रेमिका अथिया शेट्टी के लिए बर्थडे पोस्ट डाल दी. जिसके बाद केएल को सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना निशाना बना लिया और उनको बुरी तरह ट्रोल करने लगे.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/cvrane/status/1588860676516515841?s=20&t=U4WakZw8e-1F4bll7UpcgQ

https://twitter.com/kohli4everr/status/1588866040783831040?s=20&t=U4WakZw8e-1F4bll7UpcgQ

https://twitter.com/virgo___11/status/1588863771585699841?s=20&t=U4WakZw8e-1F4bll7UpcgQ

Tagged:

kl rahul Virat Kohli indian cricket team Athiya Shetty team india twitter reaction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.