केएल राहुल के दोस्त ने टी20 लीग खेलने के लिए की देश से गद्दारी, अब इस टीम से खेलने का किया फैसला
Published - 22 Aug 2023, 06:51 AM

KL Rahul: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है. उन्हें फाइनली एशिया कप के स्क्वाड में चुन लिया गया है. जहां वह अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसमें केएल केएल राहुल (KL Rahul) के जिगरी दोस्त ने अपने देश के लिए छोड़ दूसरी टीम के साथ खेलने का फैसला किया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
KL Rahul के दोस्त ने देश को दिया धोखा!
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी दक्कर देने के बाद इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करने जा रही है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2024) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) के दोस्त का खेलने पर सस्पेंस नजर आ रहा था.
लेकिन अब खिलाड़ी ने खुद क्लियर कर दिया है कि वह 3 टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएगा. हम यहां लखनऊ सुपर जॉइंट के तेज गेंदबाज मार्क वुड़ (Mark Wood) की बात कर रहे हैं. भारत के प्रतिष्ठित अखबार टेलीग्राम के अनुसार ILT20 में अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद मार्क वुड भारत दौरे पर 3 टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं.
Mark Wood could miss 3 Test matches in India tour after signing a contract in the ILT20. (Telegraph). pic.twitter.com/k9ulBCrPdX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
आईपीएल में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आईपील में 2028 में डेब्यू किया था. लेकिन इंजरी की वजह से 5 साल इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाए, मगर 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) की फ्रेंचाइंजी LSG ने इस खिलाड़ी मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया.
16वें सीजन में मार्क वुड ने काफी धातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ही मैच में तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. बता दें कि मार्क वुड ने IPL 2023 में लखनऊ के लिए सिर्फ 4 मैच खेले. जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटक लिए.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में चयन के हकदार थे यह 3 खतरनाक भारतीय खिलाड़ी, अपने दम पर भारत को बना सकते हैं चैंपियन
Tagged:
kl rahul England Cricket Team LSG IND vs ENG 2024 Mark Wood