India-A के दल से ये खिलाड़ी कर सकता है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सप्राइज़ एंट्री! 6 महीने से बना रहा है शतक पर शतक

Published - 17 May 2025, 05:45 PM

Karun Nair May Get A Chance In The Series Against India And England After Performing Well Against India A

India-A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया ए (India-A) और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। 18 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा जाएगा। इस टीम में कई भारतीय खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि पिछले 6 महीनें में शतक पर शतक बनाकर सेलेक्टर्स को वापसी का मौका देने के लिए मजबूर कर चुका है और अब उसे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया की स्क्वॉड में सरप्राइज एंट्री करा सकते हैं।

India-A का ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में एंट्री?

Karun Nair May Get A Chance In The Series Against India And England After Performing Well Against India A 1

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करना है। लेकिन इससे पहले इंडिया ए (India-A) और इंग्लैंड लॉयंस के बीच में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का भी अनाउंसमेंट कर दिया है। इसमें काफी समय के बाद करुण नायर को टीम में वापसी का मौका मिला है। मीडिल ऑर्डर में करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। अगर वो इंडिया ए के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ भी मौका मिल सकता है।

घरेलू क्रिकेट में करुण नायर ने लगाए हैं एक के बाद एक शतक

करुण नायर का पिछला एक सीजन घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कुल 9 शतक लगाकर सेलेक्टर्स को उन्हें मौका देने के लिए मजबूर कर दिया था। जिसमें बाद उम्मीद के मुताबिक, उन्हें इंडिया ए की स्क्वॉड में जगह मिल गई है। लेकिन भारतीय टीम में मौका प्राप्त करने के लिए उन्हें इंडिया ए के खिलाफ मैचों में रन बनाने होंगे। खास बात ये है कि अगर करुण नायर इंडिया ए (India-A) में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में नंबर-3 पर भी उतारा जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ करुण का प्रदर्शन है खास

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला खामोश है। हालांकि, उनका रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। खिलाड़ी ने इंग्लैड के खिलाफ ही साल 2016 में तिहरा शतक लगाया था। भारतीय टीम में वो पिछले 8 साल बाहर हैं, लेकिन अब उनके पास वापसी का अच्छा मौका है। फैंस की नजरें खिलाड़ी के प्रदर्शन पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल या केएल राहुल कौन होगा कप्तान, जानिए

Tagged:

Ind vs Eng karun nair india a