RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए उस तरह का नहीं रहा है जिसकी उम्मीद टीम प्रबंधन और फैंस इस लीग की शुरुआत होने पर कर रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 9 रन तक नहीं बना पाने पर राजस्थान रॉयल्स के ऊपर फिक्सिंग तक के आरोप लगाए जा रहे हैं तो गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के खिलाफ भी दूसरे ओवर में कुछ ऐसा घटा जिसके बाद यह आरोप सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, आरआर में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बैटिंग के अलावा अब खराब फील्डिंग से भी अपनी टीम को हरवाने की कोशिश कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वह खिलाड़ी।
फील्डिंग में छोड़ा आसान कैच
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान पराग ने पहला ओवर डालने के लिए जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए थे। इसके बाद रियान पराग ने दूसरे छोर से स्पिन लगाने का निर्णय लिया और गेंदबाजी के लिए महीश तीक्ष्णा को बुलाया।
इस ओवर की पांचवीं गेंद पर तीक्ष्णा ने साई सुदर्शन को अपनी ऑफ स्पिन के जाल में लगभग फंसा ही लिया था, लेकिन कवर पर तैनात शिमरोन हेटमायर ने सुदर्शन का आसान कैच छोड़ दिया। दरअसल, सुदर्शन ने गेंद को सीधा हेटमायर के पास मारा था जो रिप्ले में एक आसान कैच भी लग रहा था, लेकिन उन्होंने इसी छोड़ दिया। जब हेटमायर ने यह कैच छोड़ा उस समय सुदर्शन सिर्फ 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हेटमायर के कैच छोड़ने के बाद सुदर्शन ने इस मैच में 39 रन बनाए थे।
क्यों लग रहे हैं फिक्सिंग के आरोप?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) की टीम पर इस सीजन फैंस के द्वारा लगातार फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डीसी अंतिम ओवर में 9 रन का पीछा कर रही थी और उस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल के साथ शिमरोन हेटमायर मौजूद थे, लेकिन अंतिम ओवर में वह दोनों सिर्फ 8 रन ही बना पाए जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। खास बात यह है कि सुपर ओवर में भी शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने पहले कप्तान रियान पराग को रन आउट करवाया और इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी रन आउट करवा दिया था।
हालांकि, इसके अगले ही मैच में लखनऊ के खिलाफ आरआर एक बार फिर आखिरी ओवर में 9 रन चेज कर रही थी और इस बार भी क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ही मौजूद थे, लेकिन एक बार फिर परिणाम आरआर के पक्ष में नहीं गया। इसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर आरआर पर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा रहे हैं।