IPL 2025 Points Table: CSK का काम-तमाम, तो SRH की आई जान में जान, यहां देखिए टॉप-4 का ताजा हाल

Published - 25 Apr 2025, 06:03 PM

IPL 2025 Points Table (26)

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच 43वां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी सीएसके की पारी 154 रनों पर सिमट गई। जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर पूरे होने से पहले ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला गंवा देने के बाद चेन्नई की प्लेऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई चेन्नई सुपर किंग्स

Ayush Mhatre

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को अच्छी शरुआत नहीं मिल सकी। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने अपनी तीन विकेट खो दी। आयुष म्हात्रे 30 रन और सैम करन नौ रन बनाकर आउट हुए, जबकि शेख रशीद खाता तक नहीं खोल पाई। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका और वह 42 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने 21 रन, शिवम दुबे ने 12 रन और दीपक हुड्डा ने 22 रन बनाए।

हैदराबाद ने जीता मैच

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अभिषेक शर्मा डक आउट हुए। ट्रेविस हेड के बल्ले से 19 रन निकले। उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा ने 19 रन बनाए। इस बीच ईशान किशन ने 44 रन और कामिंडु मेंडिस ने 32 रनों की पारी खेल हैदराबाद के स्कोर को 18.4 ओवर में 155 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन महज सात रन बनाकर आउट हुए।

प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हुई चेन्नई!

CSK vs SRH मैच गंवा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन इस सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। नौ मुकाबले खेलते हुए उसे पांच हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उसकी स्थिति अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में काफी खराब हो गई है। दो जीत के साथ वह दसवें पायदान पर मौजूद है। अब सीएसके को मौजूदा संस्करण के पांच मैच खेलने है।

यदि वह इनमें जीत दर्ज कर भी लेती है तो उसे टॉप-4 में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा। हालांकि, इस संस्करण में टीमों के प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा होना लगभग असंभव लग रहा है। बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो मैच जीतकर वो आठवें स्थान पर आ गई है, जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स को नौवें पायदान पर आना पड़ा।

यहां देखिए IPL 2025 Points Table:

ipl 2025 points table

यह भी पढ़ें: कमिंडु मेंडिस ने लपका IPL 2025 का बेस्ट कैच, 5 सेंकड़ हवा में तैरते हुए पकड़ ली गेंद, दर्शक-फील्डर सब हैरान

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ बेईमानी करने वाले थे रवींद्र जडेजा, अंपायर ने रंगेहाथ पकड़ा

Tagged:

MS Dhoni IPL 2025 CSK vs SRH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर