RR को रौंदकर RCB ने IPL 2025 Points Table में लगाई छलांग, MI को पछाड़कर टॉप-3 में की एंट्री

Published - 24 Apr 2025, 06:07 PM

IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table: शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल के अर्धशतक की बदौलत 205 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में आरआर 194 रन बनाने में कामयाब हुई, जिसके चलते उसके हाथ मैच में हार लगी। इस जीत के बाद बेंगलुरू को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में फायदा हुआ है।

बेंगलुरू की अच्छी शुरुआत

virat kohli and Devdutt Padikkal

पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB vs RR) की शुरुआत जबरदस्त रही। विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल साल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 6.4 ओवर में वानिंदु हसरंगा ने इंग्लिश बल्लेबाज को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। हालांकि, फिर देवदत्त पाडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसे 15.1 ओवर में जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को पवेलीयन वापिस भेजकर तोड़ा। उन्होंने 42 गेंदों में 70 रनों का योगदान दिया। देवदत्त पाडिक्कल, टिम डेविड और जितेश शर्मा के बल्ले से क्रमशः 50, 23 और 20 रन निकले।

राजस्थान ने गंवाया मैच

जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स ने स्कोरबोर्ड पर 194 रन लगाए। यशस्वी जायसवाल टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 19 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के जड़ उन्होंने 49 रन की पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी 16 रन, नीतीश राणा 28 रन और रियान पराग (Riyan Parag) 22 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश, लेकिन इस दौरान उन्हें अन्य खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिला। आरसीबी की ओर से जोस हेजलवुड ने चार सफलता हासिल की। क्रुणाल पंड्या ने दो विकेट निकाली। भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक विकेट झटकी।

IPL 2025 Points Table

मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में एक पायदान ऊपर छलांग लगा ली है। मुंबई इंडियंस को पछाड़कर वह तीसरे स्थान पर चली गई। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से गुजरात टाइटंस पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर विराजमान है। अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वे अभी भी आठवें स्थान पर हैं। यह मैच हारने के कारण उसके नेट रन रेट में गिरावट आई है।

यहां देखिए पॉइंट्स टेबल:

ipl 2025 points table

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच BCCI ने अचानक लगाया कैंप, टीम इंडिया के इन 15 खिलाड़ियों को दी जा रही है स्पेशल ट्रैनिंग

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की टीम इंडिया से हुई छुट्टी तो हरभजन सिंह ने इस महान खिलाड़ी को बताया अगला बड़ा दावेदार

Tagged:

Virat Kohli Riyan Parag IPL 2025 RCB vs RR
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर