MI vs GT: क्या विजयरथ पर सवार मुंबई ले पाएगी गुजरात से पिछली हार का बदला, यहां जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
Published - 05 May 2025, 05:24 PM

Table of Contents
विजयरथ पर सवार मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस (MI vs GT) से होने जा रहा है। मंगलवार को मुंबई में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी नोकआउट राउंड के लिए अपनी दावेदारी और भी पक्की कर लेगी।
दूसरी ओर, जीटी का प्रदर्शन भी इस सीजन शानदार रहा है। दस में से सात मैच जीतकर गुजरात भी प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई है। लिहाजा, MI vs GT मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। इससे पहले आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
गुजरात के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना चाहेगी मुंबई

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शीर्ष क्रम धमाकेदार प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर की तिकड़ी विपक्षी टीमों पर जमकर कहर बरपा रही है। MI vs GT मैच में भी ये तीनों बल्लेबाजों अपने बल्ले का जोहर साबित करने की फिराक में होंगे।
हालांकि, मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का सामना करना इनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। जीत की राह में वापिस लौटने के बाद इन्होंने किसी भी विरोधी टीम को 200 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं।
किसका होगा पलड़ा भारी
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों ने अब तक सात-सात मैच जीते हैं। अगर बात की जाए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो आईपीएल में इनके बीच कुल छह मुकाबले खेले गए, जिसमें गुजरात का दबदबा रहा। इस दौरान वह चार मैच जीतने में कामयाब हुई, जबकि एमआई दो मैच ही अपने नाम कर पाई।
वहीं, वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में एक MI vs GT मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने विजयी परचम फहराया। हालांकि, मुंबई और गुजरात की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आगामी मैच में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर हो सकती है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
सूर्यकुमार यादव बनाम राशिद खान
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ होंगे। अपनी आक्रमक बैटिंग से वह विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ना चाहेंगे। हालांकि, इस दौरान उनके सामने राशिद खान की चुनौती होगी, जो अपनी स्पिन गेंदबाजी की जाल में फंसाकर स्काई को पवेलीयन का रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे।
शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पिछले कुछ मुकाबलों में टीम की ताकत साबित हुए हैं। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। इसलिए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उन्हें पावरप्ले में ही आउट कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
जोस बटलर बनाम जसप्रीत बुमराह
जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह के बीच भी रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। MI vs GT मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल सकता है।
पिच-मौसम का हाल
वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर स्वाभाविक उछाल होता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। इसके अलावा स्पिनर्स को यहां कुछ खास मदद नहीं मिलती। लेकिन नई गेंद से कुछ मोमेंट जरूरत देखी जा सकती है। बात की जाए मौसम की तो MI vs GT मैच के दौरान बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।
MI vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh ने IPL 2025 फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, इन दोनों टीमों को बताया फाइनलिस्ट
यह भी पढ़ें: 4 साल से सिर्फ नेट बोलर बन कर रह गए है यह 2 टेलेंटिड गेंदबाज, सिर्फ प्रैक्टिस का सामान समझती है BCCI