CSK vs SRH: हैदराबाद और चेन्नई के लिए होगी करो या मरो वाली लड़ाई, कौन होगा मैच विजेता, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी
Published - 24 Apr 2025, 12:20 PM

Table of Contents
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) से सामना होने जा रहा है। आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से चेन्नई और हैदराबाद के लिए टॉप-4 में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन CSK vs SRH मैच को जीतकर दोनों टीमें अपनी उम्मीदों को खत्म होने से बचाने की कोशिश करेंगी। तो आइए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
दोनों टीमों ने किया है निराश
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। दोनों ही टीमें आठ में से दो मैच जीतने में कामयाब हुई है। इस वजह से अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना न के बराबर लग रहा है। लेकिन अभियान में वापसी करने के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) की हैदराबाद और चेन्नई अपना अगला मैच जीतने की कोशिश करेगी। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें हराने वाली टीम मुंबई इंडियंस थी।
CSK vs SRH मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाजी क्रम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। लेकिन पिछले मैच में रवींद्र जडेजा ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए। 35 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 53 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ भी वह ऐसी ही बल्लेबाजी करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल उन्हें जल्दी पवेलीयन वापिस भेज टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
अभिषेक शर्मा बनाम खलील अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। भले ही पिछले मुकाबलों में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं, लेकिन उनकी आक्रमक बल्लेबाजी को सीएसके हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। तेज गेंदबाज खलील अहमद का काम उन्हें पावरप्ले में ही आउट करने का होगा।
ट्रेविस हेड बनाम नूर अहमद
ट्रेविस हेड और नूर अहमद के बीच भी CSK vs SRH मैच में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए दोनों खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। नूर अहमद आईपीएल 2025 में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।
पिच-वेदर रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो ये स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है। धीमी पिच होने की वजह से उनके लिए विकेट निकालना आसान हो जाता है। जबकि बल्लेबाजों को यहां कुछ खास मदद नहीं मिलती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। फैंस बिना रुकावट के मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदरबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (C), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा