ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज का दिखा जलवा, भारत को मिला 328 रनों का लक्ष्य

Published - 18 Jan 2021, 07:42 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 369 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 336 रन बनाकर खेल के तीसरे दिन ऑलआउट हो गई.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 294/328 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन-ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम की पारी समाप्त होने के बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 रन पर ऑलआउट हो गई है, और अब भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रन का लंबा लक्ष्य दिया है. दरअसल खेल का तीरा दिन समाप्त होते तक 33 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 ओवर में कुल 21 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर (20) रन और मार्कस हैरिस (1) रन बनाकर क्रीज पर थे.

चौथे दिन खेल की शुरूआत करते हुए डेविड वॉर्नर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए. अर्धशतक के पास पहुंचने के बाद भी हाफ सेंचुरी लगाने से पहले ही वॉर्नर (45) रन बनाकर वाशिंगटन गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने. इसके बाद मार्कस हैरिस भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 38 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पंत को कैच देकर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन-स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सिर्फ स्टीव स्मिथ ही एक लंबी पारी खेल पाए. हालांकि 55 रन बनाकर वो भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे, और वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद ग्रीन ने (37) रन, लाबुशेन (25) रन, ग्रीन (37) रन, पेन (27) रन और कमिंस नाबाद (28) रन बनाए हैं.

खेल का चौथा दिन खत्म होने तक भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पूरी तरह से हावी दिखे. खास बात तो यह रही है कि, इस बार भारतीय टीम ने किसी भा खिलाड़ी को लंबी साझेदारी करने का मौका नहीं दिया, और समय-समय वक्त विकेट चटकाते रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए दिया 328 रन का लंबा लक्ष्य

भारतीय टीम-ऑस्ट्रेलिया स्कोर कार्ड

7 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिआई टीम 247 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई थी. लेकिन इस दौरान अचानक से फिर शुरू हुई बारिश ने मुकाबले का पूरा रोमांच खराब कर दिया. बारिश के जारी तांडव को देखते हुए टी ब्रेक लिया गया. इस वक्त मिचेल (1) रन और कमिंस (2) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. काफी देर के इंतजार के बाद जब बारिश रूकी तो एक बार फिर मैच शुरू हुआ.

क्रीज पर आते ही ऑस्ट्रेलिया टीम को 8वां झटका 67वें ओवर में 250 रन पर लगा. कमिंस 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लियोन (13) रन और हेजलवुड (9) रन बनाकर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 294 रन पर सिमट गई है. फिलहाल भारतीय टीम को ब्रिस्बेन का मुकाबला जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन की बढ़त के साथ 328 रन का लक्ष्य दिया है.

मोहम्मद सिराज ने झटके 5 विकेट

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन-सिराज

दिलचस्प बात तो यह रही है, कि खेल के चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों परल दबाव बनाने में कामयाब रहे. खासकर बात करें मोहम्मद सिराज की तो, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए महज 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया है.

दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम, बारिश फिर बनी मैच में खलल

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन-

ऑस्ट्रेलियाई पारी के साथ खेल का चौथा दिन खत्म होने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है. लेकिन एक बार फिर ब्रिस्बेन में बारिश होने के चलते मुकाबला रूक गया है. भारतीय टीम की तरह से उपकप्तान रोहित शर्मा (4) रन और शुभमन गिल बिना खाता खोले क्रीज पर टिके हुए हैं.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट मोहम्मद सिराज