India A के लिए टीम इंडिया का खुलासा, इंग्लैंड जाएंगे ये 16 खिलाड़ी! वैभव-आयुष-प्रियांश समेत इन दिग्गजों को भी मौका मिलना तय
Published - 03 May 2025, 01:05 PM | Updated - 03 May 2025, 01:10 PM

India A: इंडियन प्रीमियर लीग 205 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के बाद इंडिया ए को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरना है. जहां भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच 2 टेस्ट मैचों की अनऑफिशिलयी सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज आईपीएल में प्रभावित करने वैभव-आयुष-प्रियांश आर्य समेत कई खिलाड़ियों की किसम्त चमक सकती है. चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का चांस दे सकते हैं. आइए इस सीरीज से टीम इंडिया (Team India) के सांभाविक स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं....?
India A और इंग्लैंड लॉयंस 30 मई से होगी आमने-सामने
इंडिया ए (India A) और इंग्लैंड लॉयंस (England Lions) के बीच च 2 टेस्ट मैचों की अनऑफिशिलयी सीरीज खेली जाएगी जो मैन टेस्ट सीरीज से पहले काफी महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज का उदेश्य केवल इतना होगा कि भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की कंडीशन को अच्छी तरह से भाव सके. इस सीरीज में मिले-जुले खिलाड़ी खेलते हुए नजह आ सकते हैं. जिसमें जूनियर और सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
ऐसा ही कुछ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में देखा गया था. ऑस्ट्रेलिया प्राइम मीनिस्टर के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों में हिस्सा लिया था. जिसका फायदा उन्हें मैन टेस्ट सीरीज में मिला था. वहीं इस बार इंडिया ए (India A) के लिए मुशीर, सरफराज, जुरेल, नितीश रेड्डी, अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 30 मई और दूसरा टेस्ट 6 जून से शुरू होगा.
वैभव-आयुष-प्रियांश समेत इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को शामिल किया किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए (India A) के लिए बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को चांस दिया जा सकता है.
जिन्होंने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. जबकि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने कमाल की बैटिंग की है.18वें सीजन में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. उनके अलावा आयुष म्हात्रे को भी चांस मिल सकता है.
2 अनऑफिशियली टेस्ट के लिए भारत ए (India A) का संभावित स्क्वाड: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, देवत्त पडिक्कल, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, तनुष कोटियान, खलील अहमद, अंशुल कंबोज साई किशर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.