वीडियो: दंगल करने अखाड़े में उतरे ब्रेट ली, और फिर वहाँ हुआ कुछ ऐसा सब रह गये हैरान
Published - 14 Sep 2017, 11:00 AM

आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक समय जमकर धूम मचाई। ब्रेट ली ने अपने पूरे करियर में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही नाम कमाया। ब्रेट ली ने आस्ट्रेलियाई टीम से सन्यास लेने के बाद ज्यादातर समय भारत में गुजारा है। यही नहीं भारत में ज्यादा दिन रहने के कारण उन्होंने हिंदी सीखने का भी खूब प्रयास किया। ब्रेट ली भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं।
वहीं ब्रेट ली इस समय भी भारत में ही है और उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्रेट ली कुश्ती लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
जब दंगल में उतरे ब्रेटली...
ब्रेट ली इस समय भारत में बड़े ही मजे से वक्त बिता रहे हैं। वहीं इन दिनों ब्रेट का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। ब्रेट ली का यह वीडियो यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है। वीडियो में ब्रेट ली दंगल में कुश्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं ब्रेट ली ने कुश्ती के मैदान में अपने विरोधी पहलवान को चित्त भी कर दिया।
पहलवानी में दिखाया अपना दम विरोधी को दी पटकनी-
ब्रेट ली भारत की धरती पर ही भारत के धऱातल खेल को खेलते नजर आए। इस खेल में भी ब्रैट ली ने क्रिकेट की तरह ही बाजी मार ली। दंगल में उतरने से पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इसके बाद वे अखाड़े में उतर आए। अखाड़े में उतरने के साथ ही ब्रेट ली ने अपना दम दिखाया और अपने विरोधी पहलवान को शिकस्त देकर यह मुकाबला अपना नाम कर लिया।
33 सेकेंड में ही ब्रैट ली ने विरोधी को किया चित्त-
ब्रेट ली ने दंगल में उतरने के बाद अपने विरोधी को 33 सेकेंड में ही मुकाबले में चित्त कर दिया। ब्रेट ली यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं ब्रेट ली कन्नड़ भाषा में बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। ब्रेट ली के कन्नड़ भाषा बोलते हुए देखकर यही लग रहा है कि कन्नड़ भाषा पर जबरदस्त पकड़ है। ब्रेट ली भारत में अलग- अलग कामों के लिए जबरदस्त सुर्खियां बंटोरते हैं।
यहां पर सुनिए- ब्रेट ली की जुबानी
When @BrettLee_58 talks in #Kannada!
— Namma KPL (@KPLKSCA) September 10, 2017
ನಮ್ಮ ಕನ್ನಡ, #NammaKPL.
Watch us live on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/gYRBf3vX6z