Shreyas Iyer पर क्या अभी भी नहीं है गौतम गंभीर और अगरकर को भरोसा? जानिए क्यों इंग्लैंड टेस्ट से किये जा सकते हैं बाहर

Published - 18 May 2025, 03:32 PM | Updated - 18 May 2025, 03:35 PM

Gautam Gambhir And Agarkar Still Have No Faith In Shreyas Iyer Know Why He Can Be Dropped From The Test Against England

Shreyas Iyer: भारतीय टीम को अगले महीने से इंग्लैड के साथ सीरीज के साथ ही रेड बॉल क्रिकेट के नए अध्याय का आगाज करना है। टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। अब युवा खिलाड़ियों की टीम की जीत का राह खोजनी है। ऐसे में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से भी टीम को संभालने की उम्मीद रखी जा रही है।

लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को अभी खिलाड़ी पर भरोसा नहीं है। ऐसा रिपोर्ट में दावा किया गया है, इसी के चलते वो टीम इंडिया का भी हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, ऐसा बताया जा रहा है।

Shreyas Iyer पर नहीं गौतम गंभीर को भरोसा?

Gautam Gambhir And Agarkar Still Have No Faith In Shreyas Iyer Know Why He Can Be Dropped From The Test Against England 1

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले आईसीसी टू्र्नामेंट्स में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी परफॉर्मेंस को देखने के बाद से खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य भी बताया जा रहा है। लेकिन अब खबर सामने आई है कि उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। उन्हें सेलेक्टर्स टेस्ट में मौका देने के पक्ष में नहीं है। श्रेयस ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कमाल की प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट में बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नही्ं किया है।

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Shreyas Iyer?

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है। लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। हाल ही रिपोर्ट समाने आई थी, जिसमें बताया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिलना कठिन है। वहीं, अब द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के कहती है कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि श्रेयस अय्यर को अपने रेड बॉल गेम पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है।

इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। वहां अच्छा स्विंग और मूवमेंट देखने को मिलेगा, इसलिए बल्लेबाज को गेंद को खाली छोड़ने की कला आनी चाहिए। शॉर्ट बॉल का सामना करना श्रेयस की सबसे बड़ी कमजोरी है। लेकिन हाल के समय में श्रेयस ने काफी सुधार किया है। लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें मौका देने के पक्ष में नहीं हैं।

Shreyas Iyer का कैसा रहा है टेस्ट में रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में डेब्यू किया था। अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्ट ही खेले हैं। जिसमे खिलाड़ी ने 36 के औसत और 63 के स्ट्राइक रेट से 611 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। खिलाड़ी को टेस्ट में खास मौके नहीं मिले हैं। जबकि वो 70 वनडे और 51 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज से पहले गौतम गंभीर पहुंचे मंदिर

Tagged:

team india Gautam Gabhir Shreays Iyer
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर