भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम में शामिल हुए Tim Southee, ECB ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Published - 15 May 2025, 03:37 PM | Updated - 15 May 2025, 03:38 PM

Tim Southee

Tim Southee: भारतीय टीम को अगले महीने जून में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के साथ ही दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए अभियान की शुरुआत करेंगी। भारत को घरेलू मैदान पर पटखनी देने के लिए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को बतौर तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाया है। टिम साउथी (Tim Southee) इंग्लिश टीम के साथ जुड़ चुके हैं और बतौर इंग्लिश सलाहकार अपने कार्य भी शुरू कर दिया है। बता दें कि 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

टीम के साथ जुड़े Tim Southee

Tim Southee 1

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोशल मीडिया मंच पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और टिम साउथी (Tim Southee) के बीच किसी बात को लेकर गहन चर्चा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। कीवी खिलाड़ी इंग्लिश कप्तान स्टोक्स को कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं तो स्टोक्स उन्हें ध्यान से सुन रहे हैं। वहीं, इस दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने तस्वीर को साझा करके कैप्शन में लिखा कि

''हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूजीलैंड के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज टिम साउथी शॉर्ट टर्म बेसिक के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं।''

बता दें कि टिम साउथी (Tim Southee) से पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी सलाहकार के पद पर कार्यरत थे लेकिन काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से वह इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसके बाद न्यूजीलैंड के 36 वर्षींय खिलाड़ी को यह कार्यभार सौंपा गया है।

भारत के खिलाफ निभाएंगे मुख्य भूमिका

भारत को नए कप्तान के अंडर इस बार इंग्लैंड का दौरा करना है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में भारतीय टीम के लिए इंग्लिश दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है। वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजी को दुरुस्त करने के लिए टिम साउथी (Tim Southee) को भी टीम में बतौर सलाहकार शामिल कर लिया गया है तो इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच की भूमिका ब्रैंडन मैक्कुलम संभालते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि टिम साउथी (Tim Southee) और ब्रैंडन मैक्कुलम काफी लंबे समय तक न्यूजीलैंड के लिए एक साथ खेल चुके हैं तो इस दोनों की जोड़ी टेस्ट सीरीज में भारत पर भारी पड़ सकती है।

टिम साउथी का अनुभव

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने ब्लैक कैप्स के लिए कुल 107 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.26 की औसत से 391 विकेट हासिल की है। वहीं, साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे मैचों में 221 और टी20आई में खेले 126 मैचों में 164 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दिग्गज ने इंग्लैंड में 10 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने कुल 41 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के बचपन के फेवरेट क्रिकेटर ने ही तोड़ दिया उनका दिल, तकनीकि रूप से रोहित शर्मा को बताया उनसे बेहतर

ये भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar ने विराट-रोहित के संन्यास के बाद फैंस को दी सांत्वना, बोले, "घबराने की जरूरत नहीं उनसे भी अच्छे..."

Tagged:

tim southee England Cricket Team Tim Southee skills consultant