रियान पराग की क्रश पर साथी खिलाड़ी ने डाले डोरे, तो फैंस ने बोला- 'दोस्त दोस्त ना रहा..."

Published - 04 Sep 2024, 11:20 AM

Riyan Parag की क्रश पर साथी खिलाड़ी ने डाले डोरे, तो फैंस ने बोला- 'दोस्त दोस्त ना रहा..."

Riyan Parag: रियान पराग ने हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया है. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे से भारत के लिए पहला मैच खेला था. लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में देखने को मिला. उनके प्रदर्शन को देखकर वे चर्चा में आ गए हैं. इसी कड़ी में वे एक बार फिर चर्चा में हैं.

उनके चर्चा में आने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं है. बल्कि उनकी निजी जिंदगी है, जिसकी वजह से असम के इस खिलाड़ी के फैंस ने उनका मजाक उड़ाया है. वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे. क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं

Riyan Parag हुए ट्रेंड

  • भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर अपने प्रदर्शन के अलावा ऑफ-फील्ड गतिविधियों के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं.
  • इस बीच उनका बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ देखा गया था. इस जोड़ी को एक साथ देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर ये नजारा देखने को मिला जहां नेटिजन्स ने रियान पराग (Riyan Parag) की जमकर चुटकी ली.
  • दरअसल गिल ने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ विज्ञापन किया है. गिल के साथ अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस वक्त वायरल हो रही है. वाइरल तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है

यह देखें तस्वीर

फैंस ने लिए खिलाड़ी से मजे

  • शुभमन गिल और अनन्या पांडे के एक साथ नजर आने ने से रियान पराग (Riyan Parag) ट्रेंड करने लगे.
  • फैंस दो स्टार क्रिकेटरों और एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर खतरनाक मीम्स शेयर कर रहे हैं.
  • कुछ फैन ने गिल और अनन्या की तस्वीर वायरल होने के बाद कहा-दुश्मन न करे दोस्त ने जो किया है. इसी तरह और भी फैन ने रियान से मजे ले लिए.

रियान की सर्च हिस्ट्री हुई थी वायरल

  • मालूम हो अनन्या पांडे और शुभमन गिल की फोटो वायरल होने के साथ ही रियान पराग (Riyan Parag) के ट्रेंड होने की एक खास वजह है.
  • क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या के राजस्थान रॉयल्स स्टार रियान का क्रश होने की बात पहले भी जगजाहिर थी.
  • लेकिन कुछ महीने पहले रियान की सर्च हिस्ट्री के जरिए यह खबर सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गई कि इस क्रिकेटर को अनन्या पांडे पर क्रश है.
  • लेकिन न तो रियान और न ही अनन्या ने कभी इस पर किसी तरह का रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: ना अगरकर, ना गंभीर, बांग्लादेश के खिलाफ ये दिग्गज करेगा टीम का चयन, BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

shubman gill team india Riyan Parag ananya pandey