"वो तो बस आया और...", मयंक यादव से डर गई थी RCB! फाफ डुप्लेसिस ने हार के बाद कह डाली बड़ी बात

Published - 02 Apr 2024, 06:47 PM

"वो तो बस आया और...", मयंक यादव से डर गई थी RCB! Faf Du Plessis ने हार के बाद कह डाली बड़ी बात

Faf du Plessis: आरसीबी के लिए पिछले 16 सीजन की तरह 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 भी निराशाजनक दौर से गुजर रहा है. टीम सीजन के शुरुआती 4 मैचों में से 3 हार चुकी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि टीम ने लगातार दूसरी बार अपने होम ग्राउंड में मैच गंवाया है. होम ग्राउंड में 2 मैच हारने वाली और ऑलआउट होने वाली आरसीबी सीजन की पहली टीम बन गई है. इस हार से टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) निराश नजर आए. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान निराशा उनके चेहरे पर साफ दिखी. आईए जानते हैं कि फाफ ने क्या कहा...

Faf du Plessis मयंक यादव को लेकर दिया बयान

  • एलएसजी से मिली हार से निराश कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा, मैच के दौरान कैच छोड़ना हमारे लिए काफी भारी पड़ा.
  • हमने डिकॉक का और निकोलस पूरन का कैच छोड़ा जिसकी वजह से लखनऊ 60 से 65 रन अधिक बना गया जो हम पर भारी पड़े.
  • मयंक काफी नए हैं और उन्हें हमने नहीं खेला है इसलिए उन्हें समझने में थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन मयंक ने जिस तरह स्पीड के साथ अपनी गेंद पर नियंत्रण रखा है वो काबिलेतारीफ है.
  • हमारी गेंदबाजी पावर प्ले में खराब रही और हम बल्लेबाजी में भी बेहतर नहीं कर सके.
  • मैच में आगे जाने के लिए दो बल्लेबाजों का चलना और साझेदारी करना अहम होता है लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.
  • पाटीदार और रावत ने साझेदारी की लेकिन वो लखनऊ के लिए कोई परेशानी नहीं थी.
  • महिपाल ने अच्छी बैटिंग और उसका विकेट गिरने बाद हमारी हार तय हो गई थी. लखनऊ हमसे बेहतर टीम थी और जीती.

लगातार चौथे मैच में हुए फ्लॉप

  • आईपीएल 2024 में फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है इस मैच सहित सीजन के सभी 4 मैचों में फाफ का बल्ला नहीं बोला है.
  • उनका फ्लॉप होना भी आरसीबी के लिए परेशानी बन रहा है. पिछले 4 मैचों में सीएसके के खिलाफ फाफ ने 35, पंजाब किंग्स के खिलाफ 3, केकेआर के खिलाफ 8, और इस मैच में भी 19 रन बनाकर वे आउट हो गए.
  • अगर वे रुक गए होते तो शायद आरसीबी को हार का सामना नहीं करना पड़ता.

RCB vs LSG: मैच पर एक नजर

  • मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. क्विंटन डिकॉक के 81 और निकोलस पूरन के नाबाद 40 रन की बदौलत एलएसजी ने 5 विकेट पर 181 रन बनाए थे.
  • 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 19.4 ओवर में 153 पर सिमट गई. महिपाल लोमरोर 33 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
  • वहीं एलएसजी के लिए मयंक यादव ने 3, नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए. मयंक यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- “यादव जी का जलवा है, बाकी सब हलवा है”, मयंक यादव ने 157KMPH की स्पीड से सोशल मीडिया पर काटा भौकाल

Tagged:

Mahipal Lomror Mayank Yadav RCB vs LSG Faf Du Plessis IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.