"यादव जी का जलवा है, बाकी सब हलवा है", Mayank Yadav ने 157KMPH की स्पीड से सोशल मीडिया पर काटा भौकाल
"यादव जी का जलवा है, बाकी सब हलवा है", Mayank Yadav ने 157KMPH की स्पीड से सोशल मीडिया पर काटा भौकाल

Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ने भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाजी का अगला सुपरस्टार दे दिया है. इस सुपरस्टार का नाम है मयंक यादव. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाक में दम करते हुए एलएसजी को जीत दिलाने वाले मयंक जब आरसीबी के खिलाफ उतरे तो उन्होंने गेंदबाजी वहीं से शुरु की जहां पिछले मैच में छोड़ी थी. मयंक (Mayank Yadav) की तूफानी गेंदबाजी का जलवा इस मैच में भी दिखा जिसके सामने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए.

Mayank Yadav: 156.7 की रफ्तार

  • भारतीय तेज गेंदबाजी के भविष्य के चेहरे के रुप में देखे जा रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) जब आरसीबी के खिलाफ उतरे तो अपनी तूफान जैसी गेंदों से बल्लेबाजों के चेहरे पर शिकन ला दिया.
  • लगातार 150 से अधिक की तेजी से गेंद फेंकते हुए विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
  • मयंक ने लगातार 150 से उपर की गेंद फेंकी इसी दौरान उन्होंने 156.7 की तेजी से उन्होंने गेंद फेंकी जिसने सभी एलएसजी के खिलाड़ियों और आरसीबी के बल्लेबाजों के साथ साथ फैंस को भी हैरान कर दिया.
  • मयंक आईपीएल के इतिहास में  50 से कम गेंद फेंकने से पहले सबसे ज्यादा 155 से अधिक की स्पीड वाली गेंद फेंकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- “जब तक मैं वहा हूं”, गौतम गंभीर ने इस मंत्र से भारत को वर्ल्ड कप 2011 में बनाया चैंपियन, 13 साल बाद किया खुलासा

लगातार दूसरे मैच में दबदबा

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) ने लगातार दूसरे मैच में अकेले दम विपक्षी टीम को तोड़ दिया. पंजाब के खिलाफ एलएसजी को जीत दिलाने वाला स्पेल फेंकने के बाद आरसीबी के खिलाफ भी मयंक ने वैसा ही खतरनाक, तूफानी और बेहतरीन स्पेल फेंकते हुए विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
  • मयंक तेज गेंदबाजी खेलने के अभ्यस्त माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कहर बन कर टूटे. खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल निकोलस पूरन के हाथों कैच करवाने के बाद इस गेंदबाज ने 17.50 करोड़ के कैमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड करते हुए बैंगलोर के फैंस को शांत कर दिया.
  • मयंक ने मैच मे 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए.

डेब्यू मैच से छाए

  • 21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया और लगभग हार चुके मैच में एलएसजी को जीत दिला दी.
  • 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बिना नुकसान के 102 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मयंक यादव का स्पेल आया और मैच का परिणाम एलएसजी के पक्ष में रहा.
  • मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने कोई गेंद 140 से कम की नहीं फेंकी और 8 गेंद 150 से उपर की फेंकी.
  • उनके इस मैच विजयी  प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

 

ये भी पढ़ें- VIDEO: फाफ डुप्लेसिस ने 39 की उम्र में दिखाया 19 वाला जोश, हवा में उड़कर लपका लाजवाब कैच, ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन वायरल