वेस्टइंडीज को मिला नया क्रिसे गेल, सन्यास के बाद गेल की जगह लेने को पूरी तरह तैयार

Published - 16 Sep 2017, 06:05 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल को कौन नहीं जानता है, जब क्रिस का बल्ला बोलता है तो फिर चाहे जिस देश के समर्थक हों तालिका खुद ब खुद बजने लगती हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज का एक और बल्लेबाज भी क्रिस से कम नहीं है इस बल्लेबाज का नाम भी आपने सुना होगा। एविन लुईस, विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम है।

टीम इंडिया के खिलाफ लुईस एक नहीं बल्कि दो-दो टी-20 शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है। एविन लुईस को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

कम उम्र में कमाया नाम-

27 साल के एविन लुईस ने बहुत ही कम समय में वेस्टइंडीज की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। लुईस की बल्लेबाज आक्रामक और विस्फोटक के रूप में जानी जाती है। यही नहीं टीम के खिलाड़ी और कोच तो उन्हें जूनियर गेल के नाम से पुकारते हैं। इस बात का खुलासा खुद एविन लुईस ने espn cricinfo को दिए एक इंटरव्यू में किया था।

"फ्लोरिडा में जब हमारी टीम को भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलना था। तब क्रिस गेल मैच के ठीक पहले चोटिल हो गए थे और अचानक से टीम के कोच मेरे पास आए और बोले 'क्रिस आउट एंड यू आर इन' यह सुनने के बाद मैं एक दम नर्वस महसूस करने लगा। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं आज खेलने वाला हूं। मैं बहुत ही ज्यादा खुश था और मैं पहले ही सोच कर उतरा था कि शुरु से ही मैं गेंद को हिट करने का प्रयास करूंगा।''

लुईस की शतकीय पारी-

भारत के खिलाफ टी-20 मैच में एविन लुईस ने 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। लुईस की उस पारी को आज भी याद किया जाता है। टी-20 क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था।

वहीं अपने बयान में लुईस ने कहा कि ''उस पारी के बाद टीम में मुझे सभी लोग यंग और जूनियर गेल कहकर बुलान लगे। मुझे भी ऐसा लगता है कि शायद मैं क्रिस गेल जेसे ही बल्लेबाजी करता हू। गेल और मैं एक साथ ही नेट्स पर अभ्यास करते हैं। गेल हमेशा से ही मुझे बातें करते रहते हैं, मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे मे बताते रहते हैं और हमेशा ही मेरा मनोबल बढ़ाते रहते हैं।''

लारा और गेल की जमकर की तारीफ-

लुईस ने ब्रायन लारा और क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि ''मैं लारा और गेल को देखकर ही बड़ा हुआ हूं। मैं क्रिकेट की बारीकियों को इन दोनों की बल्लेबाजी से ही सीखा है। यह दोनों भी लैफ्ट हैंडेड से बल्लेबाजी किया करते थे और मै भी लैफ्ट हैंडेड बल्लेबाज ही हूं।''

"मुझे लगता है कि मेरे अंदर छक्के लगाने का एक अलग ही टैलेंट छिपा हुआ है। इसी कारण मैं नेट्स पर लगातार इसी का अभ्यास करता रहता हूं। अपनी बल्लेबाजी पर काम करना ही मेरी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी है।"