युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, फिर उर्फी से बात कर हल्का किया था मन, हुआ खुलासा

Published - 09 Mar 2025, 06:03 AM

उर्फी बोलीं धनश्री वर्मा के सपोर्ट में

क्रिकेटर युदवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो चुका है। दोनों के बीच अनबन की खबरों के समय से ही सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को ट्रोल किया जा रहा था। धनश्री को गलत बताते हुए उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स में खूब भद्दी बातें लिखी थी। अब धनश्री वर्मा को लेकर उर्फी जावेद ने भी कमेंट कर दिया है। उर्फी ने साफ शब्दों में धनश्री का साथ देते हुए कहा कि 'वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं'।

धनश्री के सपोर्ट में बोलीं उर्फी जावेद

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को एलिमनी से लेकर उनके डांस वीडियो तक, तमाम बातों के लिए ट्रोल किया जा रहा था। हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू में धनश्री के सपोर्ट में बात की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर उनको नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां पर उर्फी से होस्ट ने चहल और धनश्री (Dhanashree Verma) को लेकर सवाल किया।

जिसके जवाब में उर्फी जावेद ने बताया कि कैसे इंटरनेट पर धनश्री को नफरत मिल रही है। धनश्री के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग गलत बातें बोल रहे हैं। उर्फी ने कहा कि 'मैंने उनके (धनश्री) सपोर्ट में पोस्ट किया था, क्योंकि उनके साथ गलत हो रहा था। उस पोस्ट के बाद धनश्री ने मुझसे बात भी की थी और थैंक्यू कहा था सपोर्ट के लिए, क्योंकि वो काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं'।

'क्रिकेटर Vs वाइफ' को लेकर उर्फी ने उठाया था सवाल!

उर्फी बोलीं धनश्री वर्मा के सपोर्ट में (1)

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को गलत साबित करने की एकतरफा बहस शुरु हो गई। जिसपर उर्फी जावेद ने लंबा पोस्ट कर सवाल उठाया था। उर्फी ने लिखा था कि,

'हर बार जब कोई क्रिकेटर टूटता है या तलाक लेता है, तो महिला को चारों ओर से कोसा जाता है, क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो होता है। हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच या नताशा और हार्दिक के मामले में क्या हुआ था, लेकिन निश्चित रूप से यह महिला ही है, जो दोषी है। ओह और वो समय मत भूलना जब अनुष्का को विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए दोषी ठहराया गया था। याद है? तो क्या हमेशा महिला को ही पुरुष के काम के लिए दोषी ठहराया जाता है?'

हाल ही में तलाक के आए कई मामले

बीते कुछ सालों में क्रिकेट जगत से कई तलाक के मामले सामने आए हैं। शिखर धवन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और फिर युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद उनकी वाइफ्स की सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई। वहीं, मनीष पांड़े और वीरेंद्र सहवाद के उनकी वाइफ्स से रिश्ते को लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की बात करें, तो दोनों के बीच अनबन की वजह सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने किया सस्ते का सौदा, 75 लाख की कीमत में इस खूंखार गेंदबाज को जोड़ा अपने साथ

ये भी पढ़ें- फाइनल में भारत को हराने के लिए कीवी नहीं, बल्कि खुद ये अकेला भारतीय खिलाड़ी है काफी, चैंपियंस ट्रॉफी में किया है खराब प्रदर्शन

Tagged:

Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal Hardik Panday
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.