युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का वायरल हुआ नया डांस वीडियो, पुराने गाने पर साड़ी में ढाया कहर
Published - 03 Jun 2021, 09:01 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) रिंग सेरेमनी और शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. अक्सर अपने डांस वीडियो के जरिए फैंस का एंटरटेनमेंट करने वाली मशहूर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर एक बार फिर अपने एक नए अंदाज में चाहने वालों का मनोरंजन कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक और डांस वीडियो पोस्ट किया है. जो तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
युजवेंद्र की पत्नी का वायरल हुआ नया डांस वीडियो
अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली स्पिनर की पत्नी प्रोफेशनल तौर पर कोरियोग्राफर भी हैं. ऐसे में अपने फैंस को किस तरह से एंटरटेन करना है, इसे वो बेहतर तरीके से समझती हैं. यही वजह है कि, आए दिन वो अलग-अलग अंदाज के डांस वीडियो को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. जो देखते ही देखते अचानक से वायरल हो जाती है.
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के डांस वीडियोज को उनके फैंस और व्यूवर्स काफी ज्यादा पसंद करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक नया डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही हैं. यकीन मानिए उनका ये नया अंदाज आपको भी पसंद आने वाला है. जिसमें साड़ी पहन कर क्रिकेटर की पत्नी एक शख्स के साथ पुराने गाने पर डांस कर रही हैं.
'एक लड़की भीगी भागी सी' गाने पर डांस करती नजर आई क्रिकेटर की पत्नी
वायरल हो रहा धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का नया वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट कलर में शूट किया गया है. जिसमें वो किशोर कुमार और मधुबाला के मशहूर गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस के बीच साझा करते हुए अपने पसंदीदा क्लासिकल गानों में से एक बताया है. साड़ी में आए उनके इस नए वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि, साड़ी पहनने के बाद भी इस वीडियो में कोरियोग्राफर जबरदस्त ग्रेसफुल तरीके से डांस कर रही हैं. पत्नी के डांस वीडियो को देखने के बाद युजवेंद्र चहल ने भी इसके लाइक किया है. लेकिन, उन्होंने इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रया नहीं दी है. दरअसल बीते साल दिसंबर के महीने में ही क्रिकेटर युजवेंद्र ने कोरियग्राफर के साथ शादी रचाई थी.
लोगों को पसंद आ रही वीडियो
शादी के बाद से ही दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कोई न कोई तस्वीर या वीडियो पोस्ट करते ही रहते हैं. जबकि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस वीडियो से लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनका नया डांस वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram