DC vs LSG: ऋषभ पंत की बेवकूफी ने LSG को हरवाया जीता हुआ मैच, आशुतोष शर्मा नाक के नीचे से ले उड़े जीत

Published - 24 Mar 2025, 05:59 PM | Updated - 24 Mar 2025, 06:05 PM

DC vs LSG (6)

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर विजयी परचम लहराया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एलएसजी ने 20 ओवर में 210 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 211 रन बना दिए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (DC vs LSG) में एक विकेट से जीत लगी।

मार्श-पूरन ने काटा बवाल

Mitchell Marsh (1)

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। एडन मार्करम (15) का विकेट गिर जाने के बाद मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई। 200 के स्ट्राइक रेट बनाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने महज 42 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप की।

लखनऊ को दिलाई तेज शुरुआत

मिशेल मार्श ने 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और छह छक्कों की बदौलत 72 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन के बल्ले से 30 गेंदों में 75 रन निकले, जिसमें छह चौकों और सात छक्के शामिल हैं। दोनों बल्लेबाजों की फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) लगभग 250 रन बना देगी। लेकिन 11.4 ओवर में मिशेल मार्श के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरना का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते लखनऊ ने 194 के स्कोर पर आठ विकेट खो दिए।

मार्श-कुलदीप ने करवाई दिल्ली की वापसी

मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स पर दबाव बनाया और दिल्ली कैपिटल्स की मैच में वापसी करवाई। इन दोनों गेंदबाजों के हाथ तीन और दो विकेट लगी। निकोलस पूरन, शबाज़ अहमद और रवि बिश्नोई का विकेट मिचेल मार्श के हाथ लगा। जबकि कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और आयुष बढोनी का विकेट लिया। विपराज निगम और मुकेश कुमार एक-एक विकेट ले पाए। दिल्ली की पारी के दौरान ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। आयुष बढोनी ने 4 रन और शबाज़ अहमद ने 9 रन बनाए।

दिल्ली की खराब शुरुआत

निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने सात विकेट के नुकसान पर अपने तीन विकेट खो दिए। पहले ओवर में खतरनाक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवाने के बाद एलएसजी ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। वह दो गेंदों में एक रन ही बना पाए। जबकि अभिषेक पोरेल डक आउट हुए। समीर रिजवी के बल्ले से भी चार रन निकले। इन तीनों के आउट हो जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी संभाली और 43 रन की साझेदारी की।

दिल्ली के हाथ लगी जीत

5.3 ओवर में दिग्वेश राठी ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 11 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने की कोशिश की। फाफ डु प्लेसिस ने 29 रन और ट्रिस्टन स्तबस ने 34 रन बनाए। अंत में विपराज निगम ने 15 गेंदों में 39 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। यह विकेट गिर जाने के बाद आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाले रखा और 66 रन की नाबाद पारी खेल दिल्ली (DC vs LSG) के नाम जीत लिख दी।

ऋषभ पंत की गलती: जब दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए छह रन की दरकार तो तब गेंदबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद को भेजा। हालांकि, इस दौरान उनकी एक गलती की वजह से एलएसजी को हार का मुंह देखना पड़ा। दरअसल, 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मोहित शर्मा का स्टम्प छोड़ दिया, जिसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल रन बटोरकर आशुतोष शर्मा को स्ट्राइक दे दी और उन्होंने तीसरी गेंद में विनिंग सिक्स जड़ मैच खत्म किया।

यह भी पढ़ें: बिना स्पेशलिस्ट ओपनर उतरेगी पंजाब किंग्स? गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: 'माही भाई की स्टंपिंग...' MI के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', सूर्या की विकेट उड़ाया मजाक!

Tagged:

DC vs LSG rishabh pant IPL 2025 Mitchell Marsh