''संन्यास ले ले बुड्ढे, बनता है फिनिशर'', CSK की चौथी हार पर बुरी तरह भड़के फैंस, एमएस धोनी पर जमकर निकाली भड़ास

CSK अंत में आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के हाथों 18 रनों से हार मिली. इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने चेन्नई के हार के बाद धोनी पर मैच नहीं जीता पाने पर जमकर गुस्सा निकाला...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''संन्यास ले ले बुड्ढे, बनता है फिनिशर'', CSK की चौथी हार भड़के फैंस, MS Dhoni पर जमकर निकाली भड़ास 

''संन्यास ले ले बुड्ढे, बनता है फिनिशर'', CSK की चौथी हार भड़के फैंस, MS Dhoni पर जमकर निकाली भड़ास  Photograph: ( Google Image )

MS Dhoni : आईपीएल 2025 का 23वें पंजाब किंग्स का अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ. इस मुकाबले में पंजाब ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या के बल्ले से 39 गेंदों में तूफानी शतक देखने को मिला. वहीं इस इस लक्ष्या का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में फाइट की.

लेकिन, CSK अंत में मैच का रूक नहीं बदल सकी और चेन्नई को आखिरी ओवर में 18 रनों से हार मिली. इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फैंस के निशाने पर आ गए. माही एक बार फिर चेन्नई को मैच जीताने में असफल साबित हुए. जिसकी वजह से फैंस ने सीएसके पूर्व कप्तान को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

MS Dhoni एक बार फिर CSK का बेड़ा पार नहीं करा सके 

MS Dhoni एक बार फिर CSK का बेड़ा पार नहीं करा सके 
MS Dhoni एक बार फिर CSK का बेड़ा पार नहीं करा सके  Photograph: ( Google Image )

 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने घर में ही बल्कि पंजाब किंग्स के गढ़ में हार का सामना करना पड़ रहा है. आईपीएल 2025 का 23वें में सीएसके को पंजाब के हाथों 18 रनों से सामना करना पड़ा. पंजाब ने जीत के लिए चेन्नई के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन. ऋतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. 

ड्वोन कॉन्वे ने 49 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. लेकिन,उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. शिवम दुबे ने 42 रनों की पारी खेली. लेकिन, अपने काम को अंजान नहीं दे सके. वहीं ऊपर बैटिंग करने आए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके. उनके पास बैटिंग के लिए प्रयाप्त समय था.

मगर, धोनी 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान धोनी के बल्ले से 1 चौका और 3 छक्के देखने को मिले. लेकिन, CSK को जीत नहीं दिला पाने के चलते धोनी एक्स (X) पर फैंस के निशाने पर आ गए. फैंस ने धोनी को  आड़े हाथ लिया. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, 

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: "लोगों के सवाल ने..", KKR के खिलाफ 87 रन की पारी के बाद निकोलस पूरन ने खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज

MS Dhoni csk IPL 2025 PBKS vs  CSK