"लोगों के सवाल ने..", KKR के खिलाफ 87 रन की पारी के बाद निकोलस पूरन ने खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कोलकाता के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के भी चुना गया. इस पारी के बाद कर दिया चौकाने वाला खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
Nicholas Pooran Statement

Nicholas Pooran Statement Photograph: ( Google Image )

Nicholas Pooran : आईपीएल के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को केकेआर के खिलाफ 4 रनों से जीत मिली. इस जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) रहे. जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के गेंदबाजी के धागे खोल दिए. उन्होंने 87 रन बनमाए. जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया. बता दें कि मैच के बाद पूरन से कई बड़े सवाल पूछे गए. उनसे पूछा गया कि आप इतनी आसानी से छक्के कैसे लगा देते हैं और आपका टीम में रोल क्या है. जिस पर निकोलस पूरन का जवाब देते कई बड़े खुलासे कर दिए.

Nicholas Pooran ने केकेआर खिलाफ खेली 87* रनों की तूफानी पारी 

Nicholas Pooran ने केकेआर खिलाफ खेली 87* रनों की तूफानी पारी 
Nicholas Pooran ने केकेआर खिलाफ खेली 87* रनों की तूफानी पारी  Photograph: ( Google Image )

 निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लखनऊ फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका के सबसे भरोसेमंंद खिलाड़ियों में से एक हैं. क्योंकि, फ्रेचाइजी ने केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों रो रिलीज कर दिया था, लेकिन, LSG ने निकोलस पूरन को रिटेन किया है, और उन्हें 18 करोड़ रुपये में बैक किया.

निकोलस पूरन बी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं. उन्होंने 18वें सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 200 से अधिक रन बना दिए हैं. वहीं केकआर के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर गरजा. निकोलस पूरन ने  48 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. उनकी इस मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. 

मैच के बाद किया बड़ा खुलासा 

मैच के बाद किया बड़ा खुलासा 
मैच के बाद किया बड़ा खुलासा  Photograph: (Google Images)

आईपीएल में सबसे ज्याजा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी तक खेले गए मैचों में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का नाम शीर्श पर है. उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 16 छक्के लगा दिए और पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं मैच के बाद उनसे पूछा गया कि आप इतने छक्के कैसे लगा पाते हैं और आपका टीम में रोल क्या है?  जिसका जवाब देते हुए पूरन ने कहा,

''मुझसे यह सवाल लाखों बार पूछा गया है (वह इतनी बार छक्के कैसे मारता है), मैं बहुत अभ्यास करता हूं और एक समय के बाद सब कुछ स्वाभाविक रूप से हो जाता है. आप समझते हैं कि खेल में क्या जरूरी है, आप जानते हैं कि गेंदबाज क्या गेंदबाजी करने जा रहे हैं और आप उसके अनुसार काम करते हैं.  मेरी भूमिका क्या है? शुरुआत करो, उसका फायदा उठाने की कोशिश करो और मैचअप जीतो.''

यह भी पढ़े:  आईपीएल 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी खुशखबरी, ICC ने दिया ये खास तोहफा

kkr vs lsg IPL 2025 Nicholas Pooran