CSK ने IPL 2025 खत्म होते ही बदला स्क्वॉड, फाफ को बनाया कप्तान, PBKS-RR के इन 2 खिलाड़ी भी खरीदे

Published - 13 Jun 2025, 04:59 PM | Updated - 13 Jun 2025, 05:02 PM

CSK

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपना डंका बजा चुकी पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां संस्करण उनकी उम्मीदों से बिल्कुल परे रहा था। येलो आर्मी के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बीच सीजन बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम की कमान अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई थी, लेकिन उनके अंडर भी टीम जीत के लिए तरसती दिखाई दी।

अब आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद ही चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है तो पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों को भी चेन्नई में शामिल किया है। चेन्नई (CSK) ने अपने नए दल का ऐलान हाल ही में किया है। चलिए आपको बताते हैं कि चेन्नई के दल में किस-किस को जगह मिली है।

फाफ संभालेंगे टीम की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान की भूमिका में नजर आए थे, लेकिन अमेरिका की सरजमीं पर खेली जाने वाली मेजर क्रिकेट लीग 2025 के लिए टेक्सास सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान नियुक्त किया है। बीते साल भी फाफ डु प्लेसिस ही टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे, लेकिन वह अपनी टीम को खिताब नहीं जीता सके थे।

हालांकि, टीम साल 2023 में दूसरे स्थान पर रही थी तो साल 2024 में येलो आर्मी (CSK) ने अपने अभियान को तीसरे स्थान पर समाप्त किया था, लेकिन वह कभी खिताबी मुकाबला नहीं खेल सकी। वहीं, आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले नूर अहमद भी टेक्सास के दल का हिस्सा बनाए गए हैं।

पंजाब किंग्स के मैच विनर खिलाड़ी को किया शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिंग को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। आईपीएल 2025 में स्टोइनिंस का प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए काफी जबरदस्त रहा था उन्होंने 13 मैच की 11 पारियों में 186.04 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 160 रन बनाए थे।

वहीं, बॉलिंग के दौरान स्टोइनिंस ने 9 पारियों में सिर्फ एक विकेट चटकाया था, जबकि 12.35 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए थे। हालांकि, बैटिंग में स्टोइंगिस का बल्ला विपक्षी गेंदबाजों पर जमकर बरसा था। अब टेक्सास सुपर किंग्स को भी मार्कस से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।

RR के खिलाफ को मिली CSK में जगह

पंजाब किंग्स के मार्कस स्टोइनिंग के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने दल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 6 मुकाबले खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर को भी शामिल किया है। बर्गर साल 2024 के आईपीएल संस्करण में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.52 का रहा था।

वह आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन संदीप शर्मा के चोटिल होने के बाद एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हुई थी, मगर इस सीजन उन्हें पिंक आर्मी का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। बता दें कि नांद्रे प्रोटियाज के लिए सभी प्रारूपों में पदार्पण कर चुके हैं और उनका अभी तक का प्रदर्शन काफी संतोष जनक रहा है। अब देखना होगा कि वह येलो जर्सी (CSK) में क्या कमाल दिखा पाते हैं।

टेक्सास सुपर किंग्स (CSK) फुल स्क्वाड मेजर क्रिकेट लीग 2025 के लिए

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिलिंद कुमार, जोशुआ ट्रॉम्प, मार्कस स्टोइनिस, सैतेजा मुक्कमल्ला, शुभम रंजने, डोनोवन फरेरा, स्मिट पटेल, जिया-उल-हक, स्टीफन विंग, मोहम्मद मोहसिन, नंद्रे बर्गर, केल्विन सैवेज, एडम मिल्ने, नूर अहमद, एडम खान

एमएस धोनी का पुराना साथी फिर बना कप्तान

Tagged:

csk Faf Du Plessis Texas Super Kings Major Cricket League 2025 TSK MCL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर