LIVE मैच में बल्लेबाज को आया हार्ट-अटैक, मौके पर ही हो गई मौत, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल
Published - 08 Jan 2024, 09:52 AM
Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में एक क्रिकेटर (Cricketer) का इंजर्ड होना आम बात है. मैदान फिल्डिंग और बैटिंग करते हुए कई प्लेयर घातक चोटिल हो चुके हैं. घायल प्लेयर्स ने रिकवरी के बाद दोबारा धमाकेदार वापसी की है. लेकिन LIVE मैच में किसी प्लेयर को हार्ट अटैक (Heart Attack) आना यह अपने नाम में एक हैरान कर देने वाली घटाना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्लेयर नॉन स्ट्राइक एंड से रन लेते समय धड़ाम से पिच पर ही गिर पड़ा. जिसके बार मैच को बीच में ही रोक पड़ गया. यह पूरी घटना कैमरा में भी कैद हो गई.
LIVE मैच में Cricketer को आया हार्ट-अटैक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/LIVE-मैच-में-Cricketer-को-आया-हार्ट-अटैक-1024x538.jpg)
जानकारी के मुताबिक इस वायरव वीडियो को अमरोहा का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई लोकर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. बल्लेबाज शॉट खेलकर 1 रन के लिए दौड़ पड़ता है.
नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज भी रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं, लेकिन वह क्रीज में पहुंचने से पहले अचनाक धड़ाम ले गिर जाते हैं. जिसके बाद साथी खिलाड़ी उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से घायल क्रिकेटर (Cricketer) ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है.
इससे पहले कई Cricketer हार्ट अटैक से गंवा चुके है जान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/Shane-Warne.webp)
इससे पहले सोशल मीडिया पर MP के खरगोन जिले के बलववाड़ा थाना क्षेत्र के गांव काटकूट में एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा था. इस दौरान बॉलिंग करते समय 22 साल साल के इंदल सिंह जाधव बंजारा नाम के एक खिलाड़ी अचानक तबियत खराब हो गई. और हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते बीच मैच में दम तौड़ दिया.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की मौत के पीछे हार्ट अटैक (Heart Attack) को ही बताया जाता है. शेन वॉर्न के निधन के बाद उनके मैनेजर ‘जेम्स एर्स्किन’ (James Erskine) ने बताया कि वह अपने रूप में मैच देख रहे थे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.
बता दें कि खराब जीवन शैली की वजह से क्रिकेट के मैदान पर भी हार्ट अटैक के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट को इससे निपटने के लिए मैदान पर CPR और ऑक्सीजन देने वाले जैसे उपकरणों की व्यवस्था रखनी चाहिए. जिनसे क्रिकेटर (Cricketer) की जान बचाई जा सकें.
Tagged:
Cricketerऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर