'फिर से आ गया रे बाबा..' Virat Kohli और मैक्सवेल पर बुरी तरह भड़के फैंस, सुनाई जमकर खरी खोटी

Published - 04 May 2022, 03:34 PM

Virat Kohli And Glenn Maxwell Trolled by Fans

IPL 2022 के 49वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Macwell) फ्लॉप रहे. हालांकि बैंगलोर की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई थी. लेकिन, मोईन अली ने सीएसके की बेहतरीन अंदाज में वापसी कराई. पहले ग्लेन मैक्सवेल महज 3 रन बनाकर रनआउट का शिकार हुए. इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों के सस्ते में निपटने के बाद फैंस का गुस्सा उन पर फूट बड़ा है.

कोहली और मैक्सी पर फूटा फैंस का गुस्सा

glenn maxwell trolled

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार अंदाज में शुरूआत की थी. लेकिन, मोईन अली ने सारा खेल बिगाड़ दिया. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) 30 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में भी मैक्सी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. सीएसके के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला. वहीं कोहली भी आज सिर्फ 30 रन बनाकर गलत तरह से आउट हुए. दोनों ही खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने बुरी तरह से इन दोनों को निशाने पर ले लिया है.

Virat Kohli और Maxwell को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Anilkorrapati07/status/1521864807778971648?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

https://twitter.com/Lailatheecat/status/1521864810350391298?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

https://twitter.com/Anilkorrapati07/status/1521867070664716289?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

https://twitter.com/Anilkorrapati07/status/1521866201936187392?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

https://twitter.com/ALOKKUM63712986/status/1521864292190273536?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

https://twitter.com/SahilShah421/status/1521863264937730048?s=20&t=aoy4Dju2mhBKl2UiaX-TjQ

Tagged:

IPL 2022 Glenn Maxwell CSK vs RCB Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.