इन 3 खिलाड़ियों को अपनी ही पत्नी से दोस्त के लिए मिला धोखा, एक ने तो समय न मिलने की वजह से किया था चीट

Published - 25 Jul 2022, 12:28 PM

these 3 cricketers including dinesh karthik got cheated by their wives heart fell on fellow crickete...

क्रिकेट (Cricket) जगत से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी अपने खेल को लेकर तो फैंस के बीच बने ही रहते हैं. इसके साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इसलिए फैंस भी अपने चाहने वाले खिलाड़ियों से जुड़ी हर एक मूमेंट और खबर के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसलिए वो सिर्फ क्रिकेटर्स को ही नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड/पत्नी को भी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो शादी से ज्यादा धोखा मिलने के बाद चर्चाओं में आए. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में Cricket दुनिया के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी पत्नी से धोखा मिला और इसके बाद उनके तलाक देने पर पत्नियों ने दूसरी शादी रचा ली.

1. तिलकरत्ने दिलशान

Tillakaratne Dilshan wife cheated for Upul Tharanga

इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के जाने माने पूर्व महान सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) का आता है. जिन्होंने क्रिकेट मैदान पर अपने बल्ले से एक अलग छाप छोड़ी और लोगों के बीच छाए रहे. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी और तोड़े भी, इसके लिए दिलशान हमेशा चर्चा में भी रहे. लेकिन, इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहे.

तिलकरत्ने ने निलंगा विथनगे के साथ शादी रचाई थी. लेकिन, उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़कर दूसरे क्रिकेटर से शादी रचा ली थी. हैरानी वाली बात ये थी कि उनकी पत्नी ने दिलशान को जिसके लिए धोखा दिया था वो क्रिकेटर का खास दोस्त उपुल थरंगा थे. इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी मैदान पर कई सालों तक श्रीलंका टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन, एक समय ऐसा आया जब दोनों की दोस्ती के बीच निलंगा विथनगे आ गई.

2. ब्रेट ली

Brett lee1st wife cheated

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का आता है. जिनका करिश्मा निया से छिपा नहीं है. उन्होंने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि ब्रेट ली बल्लेबाजी के लिए भी चर्चाओं में थे. लेकिन, उनकी पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा विवादों में रही और उन्हें खुद उनकी पत्नी ने धोखा दिया.

हालांकि ब्रेट ली की पत्नी ने किसी खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि एक रग्बी खिलाड़ी के लिए अपने पति को धोखा दिया था. सिडनी हेराल्ड के हवाले से एक खबर आई थी जिसके मुताबिक ब्रेट ली को उनकी पहली पत्नी ने इसलिए तलाक दिया था कि वह अपने क्रिकेट के कारण बहुत ज्यादा बिजी चल रहे थे और अपनी फैमिली की वक्त नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था.

3. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik wife cheated his for murli vijay

क्रिकेट (Cricket) जगत में जब धोखा देने की बात आती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला जिक्र दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और उनकी पहली पत्नी निकिता का जिक्र होता है. इन दोनों की कहानी किसी से छिपी नहीं है. कार्तिक को उनकी पत्नी निकिता वंजारा ने मुरली विजय के लिए धोखा दिया था. दरअसल निकिता का एक्ट्रा मैरियल अफेयर मुरली विजय से चल रहा था.

हैरानी की बात तो ये थी कि दिनेश कार्तिक को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि उनकी पत्नी उन्हें उनके जिगरी दोस्त के लिए चीट कर रही है. एक समय पर कार्तिक और मुरली बहुत अच्छे और करीबी दोस्त थे. दोनों की मुलाकात आईपीएल में हुई थी और लंबे समय तक एक-दूसरे का साथ क्रिकेट खेला.

हालांकि जब दिनेश कार्तिक को निकिता और मुरली विजय के बारे में पता चला तो उन्होंने पत्नी को तलाक दिया. इसके बाद उन्होंने मुरली विजय से शादी रचा ली थी. वर्तमान में दिनेश कार्तिक ने भी भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी रचा ली है और दोनों एकसाथ बहुत खुश भी हैं.

Tagged:

Dinesh Karthik brett lee Tillakaratne Dilshan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.