पाकिस्तान चुनाव 2018: इमरान खान की पार्टी ने मारी बाजी, जानिए इनसे जुड़े कुछ ख़ास विवाद

Published - 26 Jul 2018, 12:57 PM

खिलाड़ी

आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के बारे में जिनकी पार्टी तहरीक-ए-इन्साफ (पीटीआई) ने साल 2018 के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. आपको बता दें कि इमरान खान की लोकप्रियता के आगे इस चुनाव में कोई दूसरी पार्टी टिक नहीं पायी.

Image result for pakistani cricketer imran khan with girls

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इमरान खान का हमेशा से ही विवादों से गहरा नाता चला आ रहा है. इमरान कभी ड्रग्स को लेकर तो कभी अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन को लेकर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. फिलहाल आज हम यहाँ इमरान खान से जुडी कुछ विवादों के बारे में चर्चा करने वाले हैं.

ड्रग्स का आरोप:

साल 1987 में पाकिस्तानी खिलाडी कासिम उमर का कहना था कि इमरान ड्रग्स का सेवन करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह खुद इमरान के लिए ड्रग्स की व्यवस्था करते थे. हालांकि इस मामले को मामूली जांच के बाद बंद कर दिया गया.

Image result for pakistani cricketer imran khan with girls

जब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इमरान को अय्याश कहा था..

पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी युनुस अहमद ने इमरान खान पर अय्याश होने का आरोप लगाया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोलकाता में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद जब इमरान खान की परिचित दो लड़कियों ने पूरी टीम के लिए पार्टी रखी थी जिसमे ड्रग्स का भी सेवन हुआ था. इसी दौरान इमरान खान की लड़कियों के साथ संबंध के बारे में पता चला.

Image result for pakistani cricketer imran khan with girls

बदतमीजी और गेंद से छोड़छाड़:

साल 1993 में मियांदाद ने सबके सामने ही पाकितान के इस ऑलराउंडर को अक्कड़ और बदतमीज बताया था. साथ ही इमरान ने अपनी आत्मकथा में इस बात को भी स्वीकार किया है कि वह मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते रहे हैं.

अभिनेत्रियों और लड़कियों से रिश्ता:

Image result for pakistani cricketer imran khan with girls

इमरान खान लड़कियों और अभिनेत्रियों के साथ अफेयर को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं. इमरान का नाम इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी पीएम बेनजीरो भुट्टो के साथ भी जुड़ चुका है. इसके अलावा इनका नाम भारत की फेमस जीनत अमान और बिजनेसमैन की बेटी सीता व्हाईट के साथ भी रहा है. सीता व्हाईट ने तो यह भी आरोप लगाया था कि इमरान खान से उनकी एक बेटी भी है, लेकिन इमरान इस बात से हमेशा इनकार करते रहे हैं.

Tagged:

इमरान खान पाकिस्तान