ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को तगड़ा झटका, इतने महीनों के लिए जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

नए साल की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें दिक्कत में देखा गया था।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (13)

नए साल की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें दिक्कत में देखा गया था। अनफ़िट होने की वजह से वह तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए भी नहीं आ पाए थे। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को तगड़ा झटका

Champions Trophy 2025

20 फरवरी से भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान का आगाज होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था, जिसमें उनके हाथ 1-3 से हार लगी। इस बीच सिडनी में खेले गए पांचवें मैच के दौरान स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजर्ड हो गए, जिसकी वजह से वह तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके। बीच मैच वह मेडिकल टीम के साथ स्कैन के लिए अस्पताल जाते नजर नजर आए थे। 

इतने समय के लिए हो सकते हैं टीम से दूर 

सिडनी टेस्ट मैच के दौरान युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन आ गई थी, जिसकी वजह से उनको गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद से भारतीय प्रशंसक उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं, अब इस मामले पर बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आएंगे। लेकिन भारतीय चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए आराम देंगे। पीटीआई के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के अधिकांश मैचों में आराम दिए जाने की संभावना है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाया था धमाल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन शानदार रहा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस दौरान जस्सी भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे थे। लेकिन अत्यधिक कार्यभार का असर उनकी फिटनेस पर पड़ा और उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर होना पड़ा। इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट रखने के लिए आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, एक को माना जाता है ICC टूर्नामेंट का सिकंदर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6... महिला खिलाड़ियों ने वनडे में रचा इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जड़े 491 रन

indian cricket team Champions trophy 2025 jasprit bumrah