चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, एक को माना जाता है ICC टूर्नामेंट का सिकंदर

आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर देगी. जिसमें 3 इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर. एक तो है मैच विनर खिलाड़ी...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चाहकर भी ICC Champions Trophy नहीं खेल पाएंगे ये 3 स्टार खिलाड़ी, एक को माना जाता है ICC टूर्नामेंट का सिकंदर

चाहकर भी ICC Champions Trophy नहीं खेल पाएंगे ये 3 स्टार खिलाड़ी, एक को माना जाता है ICC टूर्नामेंट का सिकंदर Photograph: (Google Images)

आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेहबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली है. भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी. 19 फरवसी से इस टर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में चंद दिनों का समय बचा है. उससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर देगी. लेकिन, उससे पहले खबरे है कि ये 3 खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. लिस्ट में एक मैच विनर खिलाड़ी का भी नाम शामिल है. आइए जान लेते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी Photograph: (Google Images)

 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन, शमी की वापसी को लेकर अभी तक सस्पेंस जारी है. क्योंकि, उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में बॉलिंग की. उन्होंने विकेटे भी चटकाई. लेकिन, उनके घुटने में सूजन आई, वह अभी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. ऐसे में मोहम्मद शमी का आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने का सपना टूट सकता है. सिलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में शामिल कर उनके करियर को जोखिम में नहीं डालना चाहेंगे. 

2. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल Photograph: (Google Images)

 भारतीय टीम में ऑल राउंर्स की भरमार है. ऐसे में बाबू यानी बाए हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल का आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना टूट सकता है. टीम इंडिया में ऑल राउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अब नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में पटेल की जगह स्क्वाड में बनती नहीं दिख रही है. चयनकर्ता उन्हें चाहकर भी भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं कर पाएंगे. क्योंकि, टीम में पहले से 3-3 ऑल राउंडर्स की भरमार है. 

3. रियान पराग 

रियान पराग 
रियान पराग  Photograph: (Google Images)

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम युवा बल्लेबाज रियान पराग का है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया का रास्ता तय किया. उन्हें इस साल डेब्यू का मौका मिला. लेकिन, बल्लेबाजी में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वहीं दूसरी और मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक बाद एक बड़ी पारी खेली है. जिसके बाद चयनकर्ता अय्यर-ईशान को चुन सकते हैं जो रियान की तुलना में काफी अनुभवी है जो रियान से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसे में उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के लिए खेलने का सपना टूट सकता है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आते-आते टीम इंडिया से गायब हो जायेंगे 4 खिलाड़ी, फिर कभी न पहने भारत की सफ़ेद जर्सी

team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami