6,6,6,6,6... महिला खिलाड़ियों ने वनडे में रचा इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जड़े 491 रन

Published - 05 Jan 2025, 02:20 AM

6,6,6,6,6... Women Cricketers ने वनडे में रचा इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जड़े 491 रन
6,6,6,6,6... Women Cricketers ने वनडे में रचा इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जड़े 491 रन Photograph: (Google Images)

Women Cricketer's: क्रिकेट की दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिले हैं. इस दौरान वूमेंस क्रिकेटर्स (Women Cricketers) ने अपनी बल्लेबाजी से पुरुषों की तरह फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया है. क्रिकेट प्रेमी महिला क्रिकेट को भी देखना पसंद करते हैं. इसके पीछे धाकड़ बल्लेबाजी है. महिलाएं भी मैदान पर बड़े हिट्स लगाकर फैंस का एंटरटेनमेंट करने का पूरा दमखम रखती है. वहीं डरबन में न्यूजीलैंड विमेंस टीम और आरयरैलंड वूमेंस टीम (NZ Women vs IRE Women) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 491 रन ठोक दिए.

Women Cricketer's ने वनडे मैच में रच दिया इतिहास

Women Cricketers ने वनडे मैच में रच दिया इतिहास
Women Cricketers ने वनडे मैच में रच दिया इतिहास Photograph: (Google Images)

न्यूजीलैंड वूमेंस क्रिकेटर्स (Women Cricketer's) ने साल 2018 में खेले गए पहले वनडे मैच में एक नया इतिहास रच दिया था. इस दौरान कीवी टीम का सामना आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से हुआ. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में 50 ओवर्स में 491 रन बनाए. इसी के साथ महिला क्रिकेट के इतिहास में यह किसी टीम का वनडे प्रापरू में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने ही पाकिस्तान के खिलाफ 29 Jan 1997 को 455 रन बनाए थे. जबकि इंडिया ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ 358/2 रन बना थे.

New Zealand Women Team
New Zealand Women Team Photograph: ( Google Image )

कप्तान सूजी बेट्स ने 151 और मैडी ग्रीन ने 122 रन की पारी खेली

आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में 50 ओवर्स में 491 रन बनाए. जिसमें कप्तान सूजी बेट्स ने 94 गेंदों में 151 रनों योगदान दिया. जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में 50 ओवर्स में 491 रन बनाए. वहीं मध्य क्रम में बैटिंग के लिए आई मैडी ग्रीन ने 77 गेंदों में 122 रन जड़ दिए. जिसकी वजह से स्कोर 491 रनों तक पहुंच गया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम प्रेशर में आई गई. जिसकी वजह से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. आयरलैंड की टीम 35.3 में 144 बनाकर ही आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 347 रनों से जीत लिया. बता दें कि आयरलैंड की ओर इस मुकाबले में 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.जबकि कप्तान लौरा डेलानी ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली मगर, अपनी जीत को जीत नहीं दिला सकी.

Ireland
Ireland Photograph: (Google Images)

यह भी पढ़े: नए साल के साथ ही युजवेंद्र चहल ने लिया धनश्री से तलाक लेने का फैसला! इंस्टाग्राम से डिलीट की सारी तस्वीरें

Tagged:

New Zealand cricket team ireland cricket team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर