Jasprit Bumrah: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी मिली है, भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलनी, भारत को अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करनी है. उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विश्व के सबसे घातक और किफायती बॉलर जसप्रीत बुमराह BGT के दौरान चोटिल हो गए.
उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वह तीसरे दिन मैदान में गेंदबाजी करने नहीं उतरे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें गंभीर इंजरी है. ऐसे में बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह मोहम्मद शमी को नहीं बल्कि इस तेज गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं होंगे Jasprit Bumrah?
भारतीय टीम केस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चौटिल हो गए हैं. जिसके बाद से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि वह फरवरी में शुरु हो रही चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि बुमराह भारत के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे तो टीम इंडियचा मुश्किल में पड़ सकती है.क्योंकि विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए. उनके आस पास कोई भी नहीं दिखा. उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. वहीं फैंस उनकी ठीक होने की कामना कर रहे हैं ताकि बुमरहा टी20 विश्व कप 2024 की तरह भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी जीता सके.
इस तेज गेंदबाज को चुना जा सकता है रिप्लेसमेंट!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा. इस पर अभी से बहस देखने को मिल रही है. बता दें कि बुमराह रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो बीसीसीआई ने उनका रिप्सेमेंट ढूंढ निकाला है. चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चुना जा सकता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.
उन्हें शुरुआती 4 मैचों में शामिल नहीं किया गया. लेकिन, आखिरी मैच में उन्हें मौका मिला तो प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए उन्होंने 2 पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें बुमराह की जगह चुन सकते हैं.