'मिस्टर फिक्स इट' के नाम का हुआ खुलासा, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी निकला रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को ड्रॉप किए जाने के बाद टीम इंडिया में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. वहीं एक सीनियर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है और खुद को “मिस्टर फिक्स-इट” के रूप में पेश किया. अब नाम का हुआ बड़ा खुलासा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Name of 'Mr Fix It' revealed not Jasprit Bumrah but this player turns out to be Rohit's biggest enemy

मिस्टर फिक्स इट' का आखिरकार नाम आ गया सामने, Jasprit Bumrah नहीं बल्कि ये खिलाड़ी निकला रोहित का बड़ा दुश्मन Photograph: (Google Images)

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. इसके पीछ रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जाना है. उन्हें मैच से चंद मिनटों पहले प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. वहीं रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तानी करते हुए नजर आए.

इस बीच एक खबर सामने आई कि एक खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करने के लिए अपना दावा पेश कर रहा है. जिसमें मिस्टर फिक्स-इट का नाम दिया गया. क्रिकेट प्रेमी उस खिलाड़ी नाम जानने के लिए बेताब है कि हैं कि कौन है वह खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक खिलाड़ी का नाम सामने आया है. जिसे जानने के बाद आपको होश उड़ जाएंगे. 

'मिस्टर फिक्स इट' के नाम का हुआ बड़ा खुलासा

भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से शिकस्त मिली. जिसके बाद कोच से लेकर कप्तान फैंस के निशाने पर आ गए हैं. रोहित ने आखिरी टेस्ट से ड्रॉप होने का फैसला किया. जिसके बाद जसप्रीत बुमरीह (Jasprit Bumrah) कप्तानी करते हुए नजर आए. लेकिन, वह पैर में ऐंठन के चलते तीसरे दिन कप्तानी करने नहीं उतरे. 

उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आए. जिसके बाद 'मिस्टर फिक्स इट' सुर्खियों में आ गए. मीडिया में एक खबर सामने आई थी कि रोहित के रहते हुए खिलाड़ी ने कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद विराट कोहली के नाम के कयास लगाए जाने शुरु कर दिए. वहीं कुछ नेटिज़न ने इस बात से सहमत नजर आए तो कुछ नेटिज़न ने किंग कोहली को भुरा भला कहा. हालांकि अभी अधिकरिक रूप से उस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.  

रॉबिन उथप्पा बोले- टटउस खिलाड़ी को शर्मिंदा करोटट

टीम इंडिया में 'मिस्टर फिक्स इट' कौन है, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि विराट कोहली को समझा जा रहा है. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं. वहीं मिस्टर फिक्स इट के मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. इस विवाद में पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी कूद गए हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, 

''जो भी मिस्टर फिक्स-इट है, मुझे लगता है कि इंसान के तौर पर यह निराश करने वाला है' मुझे लगता है कि वह जो कोई भी है उसे खुद पर वाकई शर्म आनी चाहिए. उसका नाम उजाकर करके शर्मिंदा करना चाहिए कि आगे कोई खिलाड़ी इस तरह कि साजिश ना रच सके.''

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट हारने पर बौखलाए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'ऐसे तो मैनें....'

Rohit Sharma ind vs aus Virat Kohli jasprit bumrah