भारत का एक मात्र गेंदबाज जिसने अपने पुरे करियर में कभी नहीं डाली नो बॉल

Published - 10 Nov 2017, 06:54 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट का हर खिलाड़ी जानता है कि एक नो बॉल की कीमत क्या होती है. क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद नो बॉल पर फ्री हिट मिलने लगी है, जिस पर बल्लेबाज छक्का तक मार सकता है. इसके अलावा आउट हुए किसी बल्लेबाज को जीवनदान भी मिल सकता है. 2016 टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत के बाहर होने का कारण वो दो 'नो बॉल' हीं थीं. जब अश्‍विन और पांड्या का लाइन के बाहर पैर निकला और भारत के हाथ से मैच फिसल गया.

नो बॉल का मैच के परिणाम पर काफी असर पड़ता है. शायद इसीलिए गेंदबाजों को प्रैक्‍टिस सेशन में लाइन से एक कदम पीछे से बॉलिंग करने की सलाह दी जाती है. खैर क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो विश्‍व के कुछ ऐसे दिग्‍गज गेंदबाज भी हैं जिन्‍होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. हम बात करेंगे ऐसे ही 5 गेंदबाजों की. जिसमे भारत के भी महान खिलाड़ी शामिल हैं.

5. लांस गिब्‍स-

वेस्‍टइंडीज के लांस गिब्‍स ने कुल 79 टेस्‍ट मैच और 3 वनडे खेले हैं. लेकिन इस दौरान उन्‍होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.

4. डेनिस लिली-

ऑस्‍ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में एक डेनिस लिलि ने भी अपने पूरे करियर में काफी अनुशासित गेंदबाजी की है। डेनिस के बॉलिंग रिकॉर्ड में एक भी नो बॉल नहीं दर्ज है। उन्‍होंने 70 टेस्‍ट मैच खेले हैं.

3. इमरान खान-

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज इमरान खान दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बॉलर्स में एक हैं. राइट ऑर्म फॉस्‍ट बॉलर इमरान ने 88 टेस्‍ट और 175 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.

2. इयान बॉथम-

इंग्‍लैंड के महान आलराउंडर इयान बॉथम भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं. उन्‍होंने भी अपने 16 साल के क्रिकेटिंग करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. इयान ने 102 टेस्‍ट और 116 वनडे मैच खेले हैं.

1. कपिल देव -

भारत के सर्वश्रेष्‍ठ आलराउंडर कपिल देव ने अपनी बेहतर कप्‍तानी के चलते ही भारत को 1983 में पहला वर्ल्‍डकप दिलाया था. वैसे कपिल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन कपिल ने एक ऐसा कारनामा भी किया है जो दुनिया के कई गेंदबाजों के लिए करना नामुमकिन हैं. कपिल ने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी और ऐसा करने वाले वो इकलौते गेंदबाज हैं। कपिल ने 131 टेस्‍ट और 225 वनडे मैच खेले हैं.

Tagged:

india cricket team kapil dev