IPL 2026 से पहले उन्मुक्त चंद पर शाहरूख खान ने खेला दांव, KKR टीम में कराई देश छोड़ चुके खिलाड़ी की एंट्री

Published - 23 Jun 2025, 02:20 PM | Updated - 23 Jun 2025, 02:33 PM

IPL 2026 से पहले Unmukt Chand पर मालिक शाहरूख खान ने खेला दांव, KKR टीम में कराई देश छोड़ चुके खिलाड़ी की एंट्री

Unmukt Chand : भारत में अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का 19वां संस्करण खेला जाना है. मिनी ऑक्शन में शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने विदेश में बस चुके भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल दिया है. हम बात कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की.

जिन्होंने भारत में मौका नहीं मिलने पर साल 2021 में 28 साल की उम्र संन्यास ले लिया था और उसके बाद अमेरिका में जा बसे. उन्होंने इस यात्रा के दौरान कई देशों की क्रिकेट टीम से खेला. लेकिन, अब बालीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी का हिस्सा है.

शाहरूख खान ने भारत छोड़ने वाले खिलाड़ी Unmukt Chand को किया शामिल

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भारत के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. लेकिन, भारत में प्रतिस्पर्धा इतनी है कि होनहार खिलाड़ियों नेशनल टीम में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. लेकिन, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने नहीं किया और 2021 में 28 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा कर दी. उसके बाद अमेरिका में बस गए. दुनिभा भर की टी20 घरेलू लीग खेल रहे हैं.

वहीं अब MLC 2025 में शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी KKR की सिस्टर टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्हें केकेआर की टीम AKR ने अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि पहले ही सीजन से शाहरूख खान की टीम का हिस्सा है, साल 2013 से एंजिल्स नाइट राइडर्स खेल रहे हैं, किंग खान ने उन्हें रिलीज नहीं किया है.

उन्मुक्त चंद ने अब तक विदेशों में निम्नलिखित टीमों से खेला है क्रिकेट

देश/लीगटीम का नामवर्षटूर्नामेंट/लीग
🇺🇸 USA – Minor League CricketSilicon Valley Strikers2021–वर्तमानMiLC (2021 MiLC चैंपियन)
🇺🇸 USA – Major League CricketLos Angeles Knight Riders2023–वर्तमानMLC में भागीदारी
🇦🇺 Australia – Big Bash LeagueMelbourne Renegades2021–22BBL में इतिहास की पहली भारतीय पुरुष खिलाड़ी
🇧🇩 Bangladesh – BPLChattogram Challengers2022–23BPL की पहली भारतीय पुरुष खिलाड़ी
🇳🇵 Nepal – Nepal Premier LeagueLumbini Lions2024NPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में नाम

BBL और BPL में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

लीग (साल)टीममैच (Mat)इनिंग्स (Inns)रन (Runs)ऊँचाई (HS)औसत (Avg)स्ट्राइक रेट (SR)4s6s
BBL 2021–22Melbourne Renegades22352917.50116.6712
BPL 2022–23Chattogram Challengers4437169.2578.7240

उनमुक्त चंद को IPL में नहीं मिले ज्यादा मौके

वर्षटीममैचरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट50+ स्कोर
2011Delhi Daredevils2221.00 16.66
2012Delhi Daredevils2361818.00105.88
2013Delhi Daredevils91584117.55100.00
2014Rajasthan Royals1222.0022.22
2015–2016Mumbai Indians71025820.40122.89
कुलDelhi, RR, MI213005815.00100.001 (Fifty)

अडर-19 में भारत को अपनी कप्तानी में बनाया था चैंपियन

ICC अंडर‑19 वर्ल्ड कप 2012 का फाइनव मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. भारत की ओर से इस मुकाबले में उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) कप्तान थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को अपनी लीडरशिप में चैंपियन बनाया औप फाइनल का मैन ऑफ द मैच बने. इस खिताबी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. बता दें कि उन्मुक्त चंद का नाम भारत ICC अंडर‑19 वर्ल्ड कप में जीताने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल होता है.

ऋषभ पंत और विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली खेला है. इस टीम से विराट कोहली, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा भी हिस्सा रहे हैं. इतना ही भारत ए के दौरे पर नेट्स और बीपी एकादश मैचों में किंग कोहली के साथ खेल चुके हैं. ऋषभ पंत और शिखर धवन के साथ कई बड़ी सांझेदारिया की. लेकिन, उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला सका. जबकि उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले ऋषभ पंत और विराट कोहली कहा से कहा पहुंच गए.

उन्मुक्त चंद का MLC 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन

भारत को अंडर-19 विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) मेजर क्रिकेट लीग 2025 में एंजलिस नाइट राइडर्स के लिए बैकबॉन साबित हो रहे हैं. उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. एक बाद एक मैच जीताऊ पारी खेल रहे हैं. बता दें कि 1उन्मुक्त चंद ने 5 जून 2025 को सन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 2 गेंदों में 53 रन बनाए पारी खेली थी.

लेकिन, केकेआर इस मैच को 32 रन से हार गई थी. वहीं सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 58 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. यह उनकी इस टूर्नामेंट में दूसरी फिफ्टी थी, बता दें कि उन्मुक्त चंद ने MLC 2025 में 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 53.66 की औसत से 161 रन बनाए हैं. बता दें कि इस टीम के लिए टोटल 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 387 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक नाबाद 86 रनों की पारी देखने को मिली

भारत छोड़ने वाला खिलाड़ी शाहरुख खान की टीम लिए बना संकट मोचन

Tagged:

Shahrukh Khan Unmukt Chand MLC 2025 IPL 2026 major league cricket 2025 Angeles Knight Riders
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर