BAN vs IND : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तय, इन 5 खिलाड़ियों का वनवास हुआ खत्म

Published - 27 Jun 2025, 10:16 AM | Updated - 27 Jun 2025, 10:17 AM

BAN vs IND : बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तय, इन 5 खिलाड़ियों का वनवास हुआ खत्म

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के भारत को बांग्लादेश (BAN vs IND) के लिए उड़ान भरना है. यह सीरीज अगस्त में शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच 26 अगस्त से शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.

उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम इंडिया का चयन कर लिया है. खबरों की माने तो मुख्य चयनर्ता अजीत अगरकर ने 17 खिलाड़ियों को लगभग फाइनल कर लिया है बस अभी मोहर लगना बाकी है. चलिए इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते है.

बांग्लादेश के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी ?

भारत को बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज काफी अहम होगी. फरवरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट किया जा सकता है. इस सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.

जबकि चयनकर्ता खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों की भी आजमाना चाहेगा ताकि फॉर्म हासिल की जा सके.इस लिस्ट में युज़वेंद्र चहल, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है.

चहल ने साल 2023 से नहीं खेला कोई टेस्ट मैच

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 प्रारूप में काफी किफायती माने जाते हैं. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में इकॉनॉमी नेट रन रेट 8 का है जो उन्हें दूसरे स्पिनर्स से खास बनाता है. बता दें कि चहल ने साल 2023 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. आईपीएल 2025 में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की और 16 विकेट लिए. इस दौरान हैट्रिक भी लेने में सफल रहे. ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है.

पृथ्वी शॉ की चमक सकती है किस्मत !

भारतीय क्रिकेट के उबरते सितारे पृथ्वी शॉ लंबे समय से इंटरनेशन क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन, एक समय था कि उनकी तुलाना पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेद्र सहवाग से की जाती थी. मगर, उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया. उनकी तरफ से भी लापरवाही हुई. उन्होंने क्रिकेट को उतना तवज्जों नहीं दिया.

लेकिन, हाल में उन्होंने एक इटरव्यू में कहा कि वो गलत दोस्तों की संगत में पड़ गए थे. लेकिन, अब शॉ पूरी तरह से अपना फोकस क्रिकेट पर ही रखेंगे. अगर, बीसीसीआई के टूर्नामेंट में रन बनाते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी समय है. जिसमें चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं.

केएल राहुल, खलील अहमद और गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

केएल राहुल ने साल 2022 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उनकी 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी हो सकती है. टी20 विश्व कप 2026 में टीम का अहम हिस्सा होंगे. इससे पहले केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना चाहेंगे. बता दें कि केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया. वहीं गायकवाड़ और खलील अहमद को भी चास मिल सकता है.

टी20 कब से शुरु होगी BAN vs IND टी20 सीरीज ?

मैच तिथि मैदान (Ground, City) समय (स्थानीय)
1st T20I 26 August 2025 Bir Sreshtho Flight Lieutenant Matiur Rahman Stadium, Chattogram 06:00 PM (12:00 PM GMT)
2nd T20I 29 August 2025 Shere Bangla National Stadium, Mirpur (Dhaka) 06:00 PM (12:00 PM GMT)
3rd T20I 31 August 2025 Shere Bangla National Stadium, Mirpur (Dhaka) 06:00 PM (12:00 PM GMT)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल :

अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादल केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती

यह भी पढ़े : IPL 2025 खेलने वाले इन 4 भारतीयों ने छोड़ा देश, एक ही विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, एक तो हरी जर्सी में कर चुका है डेब्यू

Tagged:

Ruturaj Gaikwad kl rahul Yuzvendra Chahal BAN vs IND BAN vs IND 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर