अजित अगरकर होंगे इन 4 युवा खिलाड़ी पर मेहरबान, एशिया कप 2025 में देंगे डेब्यू का मौका
Published - 14 Jun 2025, 11:59 AM | Updated - 14 Jun 2025, 12:07 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के रोमांच के खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की नजरें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर टिक गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। अभी तक इसके ऑफिशियल शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन इससे पहले फैंस के बीच टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस कड़ी में दावा किया जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) चार युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। पिछले कुछ समय में इन क्रिकेटर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम इंडिया में जगह मिल सकती है….
Asia Cup 2025 में डेब्यू कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल
2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की शैली से वह विपक्षी टीमों पर काल बनकर टूटे हैं। सीमित और असीमित ओवर के क्रिकेट में मुंबई का ये युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना में सफल रहा। यशस्वी जायसवाल का यह प्रदर्शन उन्हें एशिया कप जैसे उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंटों में बेहद उपयोगी बनाता है। शुरुआती ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी कर वह टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के काबिल हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी
आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से विस्फोटक पारियां खेलीं बल्कि जरूरत पड़ने पर विकेट लेकर कप्तान का भरोसा भी जीता। इसके अलावा फील्डिंग में भी वह प्रभावशाली नजर आए। नीतीश कुमार रेड्डी के इस 3D प्रदर्शन ने उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का अहम खिलाड़ी बना दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को चैंपियन का खिताब दिला सकते हैं।
ध्रुव जुरेल
भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। पूरे सीजन वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें ड्रॉप कर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दे सकते हैं।
दरअसल, इस साल ये टूर्नामेंट 20 ओवर में खेला जाएगा और 24 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टी20 लीग में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें एशिया कप के लिए मौका दे सकता है।
साई सुदर्शन
तमिलनाडु के इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बल्लेबाजी में अपनी निरंतरता दिखाकर अपनी छाप छोड़ी है। इस खिलाड़ी के पास दबाव की स्थिति में भी संयम के साथ बल्लेबाजी का हुनर है। आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की।
इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में चुन सकते हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज टूर्नामेंट में टीम का टॉप ऑर्डर में एक स्थिर विकल्प बन सकता है।
Tagged:
team india Ajit Agarkar yashasvi jaiswal Dhruv Jurel Sai Sudharsan Nitish Kumar Reddy Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर