Moeen Ali के धोखे के बाद चमक सकती है इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, रातों-रात हो सकती है KKR में एंट्री
Published - 15 May 2025, 04:36 PM | Updated - 15 May 2025, 04:41 PM

Table of Contents
Moeen Ali: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति ठीक होने के बाद एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने वाली है। 8 मई को पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों पर हमले करने के बाद पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया था तो टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद सभी विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ स्वदेश लौट गए थे।
हालांकि, हालात अब ठीक चुके हैं तो 17 मई से एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने बड़ा झटका दे दिया है। मोईन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन ये तीन खिलाड़ी मोईन के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
Moeen Ali का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं माइकल ब्रेसवेल

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अब उन्हें मोईन अली (Moeen Ali) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। ब्रेसवेल बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं वह मोईन अली के परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। बता दें कि ब्रेसवेल ने 168 टी20 मैचों में 1 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3081 रन बनाए हैं तो ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 79 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
तनुष कोटियान
भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी तनुष कोटियान (Tanush Kotian) भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अन सोल्ड रहे थे। 30 लाख की बेस प्राइज होने के बावजूद इस खिलाड़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन वह कोलकाता के लिए इस मुश्किल स्थिति में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। तनुष ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। तनुष टी20 में अब तक 33 विकेट चटका चुके हैं। मोईन अली (Moeen Ali) के जाने के बाद वह केकेआर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
मैथ्यू शॉर्ट
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) पर भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था। ऑक्शन में शॉर्ट महज 75 लाख की बेसप्राइज पर उतरे थे, लेकिन इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई थी, जिसके बाद वह अनसोल्ड रहे थे।
हालांकि, मोईन अली (Moeen Ali) के जाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट केकेआर के लिए फायदे का सौंदा साबित हो सकते हैं क्योंकि टी20 में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 125 मुकाबलों में 146.46 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 2982 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा शॉर्ट ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और वह इस फॉर्मेट में अब तक 48 विकेट अपना नाम दर्ज कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-Moeen Ali ने इंग्लैड पहुंचते ही KKR को दिया धोखा, IPL 2025 के बचे मैच में वापस भारत लौटने से किया इनकार
Tagged:
kkr Kolkata Knight Riders tanush kotian Matthew Short INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Michael Bracewell