CSK के बाद अब इस फ्रेंचाइजी के लिए आई बुरी खबर, पूरे सीजन से बाहर कप्तान!, इस वजह से मैनेंजमेंट ने लिया फैसला
Published - 22 Apr 2025, 08:56 AM

Table of Contents
CSK: ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनके चोटिल होने के बाद CSK को झटका लगा है। ऋतु की जगह टीम ने एमएस धोनी को कप्तान बनाया है। एक तरफ चेन्नई को कप्तान के चोटिल होने का झटका झेलना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ एक और टीम को भी आईपीएल में ऐसा ही झटका लगने वाला है। यानी उनके कप्तान भी चोटिल होने के कारण लीग से बाहर होने वाले हैं। अब आपको बताते हैं कि ये टीम कौन सी है
CSK के बाद इस टीम को भी लगा झटका
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फिलहाल आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब स्तर पर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं दोनों टीमों की किस्मत भी फिलहाल एक जैसी ही है। दरअसल, चेन्नई को ऋतुराज के रूप में झटका लगा है। राजस्थान को संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में झटका लगा है। चोट के कारण 24 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से वे बाहर हो गए हैं।
CSK के बाद आरआर को संजू सैमसन के रूप में झटका लगा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान छक्का लगाते समय संजू सैमसन की पीठ में खिंचाव आ गया था। इसके बाद वे मैच के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद वे एलएसजी के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए। साथ ही अब वे आरसीबी के खिलाफ भी बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि संजू की चोट के अनुसार वे पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह राजस्थान के लिए झटका है। क्योंकि वे पहले से ही खराब फॉर्म में हैं और सबसे निचले पायदान पर हैं। उसके बाद कप्तान का न होना मुश्किल बढ़ाने वाला है। अगर संजू बाहर होते हैं तो सीएसके (CSK) के बाद किसी और टीम के कप्तान का बाहर होना तय है
संजू सैमसन का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
गौरतलब है कि संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। अगर संजू के प्रदर्शन की बात करें तो यह खिलाड़ी 7 मैचों में 37.33 की औसत से सिर्फ 224 रन ही बना पाया है। उसका स्ट्राइक रेट 143 से ज्यादा का है। वह एक अर्धशतक ही लगा पाया है।