बल्ले से नहीं निकल रहा रन, ना गेंद से लिया जा रहा विकेट, फिर भी जबरन World Cup 2027 खेलने को तैयार हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी
Published - 20 Apr 2025, 09:51 AM | Updated - 20 Apr 2025, 10:29 AM

World Cup2027: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगला 50 ओवर का बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2027 है। यह इवेंट 2 साल बाद होने जा रहा है। इस इवेंट में भारतीय टीम कैसी होगी, इस पर चर्चा करना शायद अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस इवेंट के लिए अपनी मौजूदगी की पुष्टि पहले ही कर दी है। यानी वे इस इवेंट में खेलने के लिए पूरी तरह इच्छुक हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह बेहद खराब है। वे गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये दो खिलाड़ी कौन हैं, जिनके बल्ले से ना रन निकल रहा है ना गेंद से विकेट लिया जा रहा है, फिर भी वर्ल्ड कप 2025 (World Cup2027) में खेलने की तैयारी में बैठे हैं...
टीम इंडिया के दो खिलाड़ी फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद जबरदस्ती World Cup 2027 खेलने को तैयार
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल के अलावा किसी भी मैच में बल्ले से अपना दम नहीं दिखाते हैं। उनके प्रदर्शन को देखें तो वे हाल के दिनों में आईपीएल में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इतना ही नहीं, वे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, इसलिए उम्मीद थी कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
लेकिन उन्होंने खुद ही घोषणा कर दी कि वे 2027 वर्ल्ड कप (World Cup2027) तक संन्यास नहीं लेंगे। अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो रोहित ने 6 मैचों में 13 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 82 रन बनाए हैं। भाई, चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में 36 की औसत से 180 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया।
मोहम्मद शमी
रोहित जहां बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल में विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं। चोट के बाद मैदान पर वापसी करने के बाद से मोहम्मद शमी अपने फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। बेशक, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती लेकिन शमी का प्रदर्शन यहां कुछ खास नहीं रहा। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर उन्होंने 5 विकेट लिए। इसके (World Cup 2027) अलावा उन्होंने हर मैच में औसत गेंदबाजी की।
आईपीएल में वे काफी महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं। अगर उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 10 की खराब इकॉनमी और 52 की खराब औसत के साथ सात मैचों में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 261 रन दिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पांच मैचों में 19 की औसत से 8 विकेट लिए थे।
Tagged:
2027 ODI World Cup Rohit Sharma team india