भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच बुरी खबर, इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम से अलग होने का किया फैसला, हैरत में फैंस

Published - 22 Jun 2025, 02:28 PM

Aditya Sarwate,  chhattisgarh cricket team ,  kerala cricket team , IND vs ENG

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का पहला मैच लीड्स में जारी है, जहां भारतीय बल्लेबाजी ने शानदार खेल दिखाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 459 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी अभी भी जारी है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट (IND vs ENG) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक एक खिलाड़ी ने अपनी टीम को छोड़कर दूसरी टीम से खेलने का फैसला किया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच दूसरी टीम से जुड़ने वाला ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड(IND vs ENG) में है। इस बीच घरेलू क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले घरेलू सीजन में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य सरवटे छत्तीसगढ़ टीम से जुड़ रहे हैं।

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव विनोद कुमार ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। 35 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर पिछले सीजन में केरल से जुड़े थे।

सरवटे केरल छोड़कर छत्तीसगढ़ में शामिल हुए

सरवटे ने केरल को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने रणजी सीजन में केरल के लिए 34 विकेट लिए और 271 रन बनाए। उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए नौ प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें रणजी ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए पांच मैच खेले, जिसमें बल्ले से 61 रन और गेंद से नौ विकेट लिए। लेकिन अब भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने केरल छोड़कर छत्तीसगढ़ में शामिल होने का फैसला किया है।

केरल से पहले विदर्भ से खेल रहे थे सरवटे

जानकारी के लिए बता दें कि केरल से पहले सरवटे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने दो रणजी ट्रॉफी खिताब जीते हैं। सरवटे 2017-18 और 2018-19 सीजन में विदर्भ की लगातार दो रणजी ट्रॉफी जीत का हिस्सा थे।

इसके बाद वे पिछले साल केरल में शामिल हुए। अब उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है और छत्तीसगढ़ टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यह फैसला तब लिया है । भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) टेस्ट सीरीज पर सभी का ध्यान है।

सरवटे का प्रथम श्रेणी में ऐसा रहा प्रदर्शन

सरवटे घरेलू लाल गेंद क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने दो शतकों सहित 2,175 रन बनाए हैं और 19.47 की औसत से 310 विकेट लिए हैं। सरवटे को छत्तीसगढ़ टीम में स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है।


Tagged:

Ind vs Eng Kerala Cricket Team chhattisgarh cricket team Aditya Sarwate
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर