AB de Villiers हुए शशांक सिंह के फैन, तारीफ में पढ़े खूब कसीदे, बोले- 'मेरी नजर बस उसी पर है...'
Published - 17 May 2025, 01:18 PM | Updated - 17 May 2025, 02:53 PM

Table of Contents
AB de Villiers: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्म कर रही है। इस बार न सिर्फ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम प्ले-ऑफ की दावेदारी पेश कर रही है, बल्कि अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए भी हुंकार भर रही है। अब टीम के बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी शशांक सिंह को दुनिया के दिग्गजों में गिने जाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से काफी तारीफ मिली है। उन्होंने ऑलराउंडर को कभी हार न मानने वाला प्लेयर कहा है।
शशांक सिंह ने सुनाया AB de Villiers के साथ का किस्सा

आईपीएल 2025 में शामिल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीकी लेजेंड एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के यूट्यूब चैनल पर साल 2016 का हिस्सा सुनाया। उन्होंने साल 2016 टी20 विश्वकप के दौरान दिग्गज से मुलाकात को ड्रीम मूमेंट बताया। एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर बात करते शशांक सिंह ने पुरानी यादों पर चर्चा की।
इस दौरान शशांक ने एबी डिविलियर्स को एक पुरानी फोटो दिखाई, जिससे दिग्गज हैरान रह गए। फोटो में शशांक सिंह साउथ अफ्रीकी लेडेंज के साथ में हैं। तब शशांक ने उन्हें बताया कि वो कैसे उनसे मिले थे और उन्होंने फोटो खिंचवाने के बाद टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिया था।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ऑलराउंडर शशांक सिंह ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से पूछा कि 'आपको अपनी ये फोटो याद है? आप मुंबई गए थे। उस वक्त आप टी-20 वर्ल्ड के लिए आए थे और हमारी टीम के साथ आपने एक प्रैक्टिस मैच खेला था'। इसके बाद शशांक ने बताया कि उन्होंने उस मैच में 12 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। रबाडा ने उनका विकेट लिया था। आगे भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि 'उस दिन मुझे आपका साइन किया हुआ टी-शर्ट भी मिला था। आज मेरे लिए ये एक फैन मोमेंट है। मैं खुद को बेहद खुशनसीब महसूस कर रहा हूं'।
AB de Villiers ने की शशांक सिंह की तारीफ
शशांक सिंह की बात को सुनकर एबी डिविलियर्स हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने शशांक की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'आप मुझे सच में पसंद हो। वो यात्रा जिससे आप गुज़रे हैं और हार नहीं मानी है। कभी मत कहो कि हार गए हो। मुझे इस तरह के रवैये वाले लोग पसंद हैं और आज आप यहां हैं और हम आपका जश्न मना रहे हैं। मैं आपको शेष सीज़न और आपके जीवन के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मेरी नज़र आप पर है और मैं अगले कुछ खेलों में बहुत रुचि के साथ आपका अनुसरण करता रहूंगा।'
कैसा रहा है शशांक का परफॉर्मेंस
आईपीएल 2025 में शशांक सिंह (Shashank Singh) पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 35 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 39.81 के औसत और 154.61 के स्ट्राइक रेट से 637 रन बनाए हैं। खिलाड़ी के बल्ले से कुल तीन अर्धशतक निकले हैं। वहीं, अगर इस सीजन की बात करें, उन्होंने पंजाब के लिए 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53.50 के औसत और 142.66 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है।
ये भी पढ़ें- प्ले-ऑफ की दौड़ में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी