VIDEO: 11 साल के मासूम ने चुकाई क्रिकेट खेलने की कीमत, ऐसी जगह लगी गेंद, मौके पर ही हो गई मौत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: 11 साल के मासूम ने चुकाई Cricket खेलने की कीमत, ऐसी जगह लगी गेंद, मौके पर ही हो गई मौत

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जिसे बच्चे बूढ़े सभी पसंद करते हैं. इस खेल को भारत में काफी पसंद भी किया जाता है और खासकर इसे बच्चे गर्मियों की छुट्टी में खेलना पसंद करते हैं. हालांकि इस खेल से किसी की मृत्यू हो जाए ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है. गुरुवार 2 मई को महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 11 साल के बच्चे की क्रिकेट खेलने की वजह से मौत हो गई.  पुणे में 11 साल के बच्चे को क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया औऱ उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ी.

Cricket खेलने से हुई मौत

  • पुणे के लोहेगांव में 11 साल के 'शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे' गर्मियों की छुट्टी का आनंद ले रहे थे और क्रिकेट (cricket) खेल रहे थे. शौर्य के अलावा अन्य लड़के भी क्रिकेट खेल रहे थे.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो शौर्य गेंदबाजी कर रहा था. इस दौरान सामने वाले बल्लेबाज़ ने गेंद पर ज़ोर से प्रहार किया और गेंद शौर्य के प्राइवेट पार्ट पर लग गई, जिसके बाद 11 वर्षीय शौर्य ज़मीन पर गिर गया.
  • ये देख कर उसके साथी खिलाड़ी भी शौर्य के पास पहुंचे. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो गई थी.डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हुआ.

वायरल हुआ वीडियो

  • शौर्य की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपने दोस्तों के साथ रात में क्रिकेट खेल रहा है.
  • इस दौरान वे गेंदबाज़ी करता है और बल्लेबाज़ गेंद पर प्रहार करता है, जिसके बाद गेंद शौर्य के प्राइवेट पार्ट पर लगती है और एकदम से गिर जाता है. इसके बाद उसके साथी खिलाड़ी परेशान हो जाते हैं और तुरंत अन्य लोगों से मदद मांगने के लिए दौड़ पड़ते हैं.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण

cricket IPL 2024