MI vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

MI vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024  

MI vs RR IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  MI vs RR
दिनांक  1 अप्रैल 2024
समय  07:30 PM IST
मैदान  Wankhede Stadium, Mumbai
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण  Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

MI vs RR IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस संस्करण में खराब रही है। अपने दूसरे मैच में SRH के खिलाफ मिली 31 रन के हार के बाद वह अंकतालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए तथा रोहित शर्मा, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हालांकि टिम डेविड ने अंत तक टीम को मैच में बनाए रखने का पूरा प्रयास किया मुंबई इंडियंस इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत करते हुए अपनी शुरुआती दोनों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से जीत हासिल की है इस मैच में शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रियान पराग ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जिसको डिफेंड करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से मैच जीता। गेंदबाजी यूनिट से युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए राजस्थान रॉयल्स की नजर इस मैच में अपनी तीसरी जीत के ऊपर रहेगी। 

MI vs RR IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल मैच: 9
  • MI टीम ने जीते: 5
  • RR टीम ने जीते: 4

MI vs RR IPL, 2024 मौसम और पिच रिपोर्ट:

Wankhede Stadium. Mumbai

  • आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 
  • Wankhede Stadium, Mumbai की पिच फ्लैट होने की वजह से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर औसत स्कोर भी 205 रन के आसपास रहता है। दूसरी पारी में डीयू आने की भी संभावना है। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर स्पिन की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

संभावित एकादश MI:

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड

संभावित एकादश RR:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर

MI vs RR IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

MI

  • तिलक वर्मा (2 मैच 89 रन) 
  • रोहित शर्मा (2 मैच 68 रन)
  • जसप्रीत बुमराह (2 मैच 3 विकेट)
  • गेराल्ड कोएट्जी (2 मैच 3 विकेट)

RR

  • रियान पराग (2 मैच 127 रन) 
  • संजू सैमसन (2 मैच 97 रन)
  • युजवेंद्र चहल (2 मैच 3 विकेट)
  • नंद्रे बर्गर (2 मैच 3 विकेट)

MI vs RR IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रोहित शर्मा

उपकप्तान: जोस बटलर,संजू सैमसन,रियान पराग

ड्रीम 11 टीम 1:

MI vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

विकेटकीपर; जोस बटलर,संजू सैमसन,ईशान किशन

बल्लेबाज:यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रोहित शर्मा

आल राउंडर:रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल,नंद्रे बर्गर,गेराल्ड कोएट्जी,जसप्रीत बुमराह

ड्रीम 11 टीम 2:

MI vs RR

विकेटकीपर; संजू सैमसन,ईशान किशन

बल्लेबाज:यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रोहित शर्मा

आल राउंडर:रियान पराग,नमन धीर,हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल,गेराल्ड कोएट्जी,जसप्रीत बुमराह

MI vs RR IPL, 2024 विशेषज्ञ सलाह:

  • जोस बटलर मुंबई के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन्होंने मुंबई के खिलाफ खेले गए 9 मैच में 485 रन बनाए हैं। 
  • युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक 25 विकेट ले चुके हैं इस मैदान पर भी इन्होंने 19 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं। 
  • तिलक वर्मा अभी तक मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए 3 मैच में इन्होंने 125 बनाए हैं। 
  • यशस्वी जायसवाल इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं यह पिच इनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल है। 

MI vs RR IPL, 2024 संभावित विजेता:

MI टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह काफी मजबूत टीम है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

 

Ashish Khudania

Hello, I'm Ashish Khudania, a professional content writer with over 4 years of experience. I have written more than 10,000 articles.