SRH vs RCB

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला गया. कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 2007 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. जिसके चलते आरसीबी ने इस मैच को 35 रनों से जीत लिया.

RCB ने हैदराबाद को उन्हीं के घर में दी करारी शिकस्त

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच में अपने पुराने रंग में नजर आई. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी नें पूरा जोश देखने को मिला. जिसके आगे आईपीएल 2024 में शानदार लय में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
  • आरसीबी ने हैदराबाद के सामने जीत लिए 207 रनों लक्ष्य रखा. जिसके सामने एनरिक क्लासेन, अभिषेश शर्मा और ट्रैविस हेड की एक ना चली और पूरी टीम  171 रन ही बना सकी. हालांकि, कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 31 रन जरूर बनाए, लेकिन अपनी टीम 35 रनों की करारी हार से नहीं बचा सके.

SRH vs RCB मैच में विराट-रजत की अर्धशतकीय पारी वरदान साबित हुई

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरूआत करने कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली आए. कोहली ने पारी का आगाज चौके के साथ किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई.
  • फाफ 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए.  जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए विल जैक 6 रन पर चलते बने. मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.
  • रजत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. जबकि किंग कोहली दुर्भाग्यपूर्ण 51 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, रजत और विराट की अर्धशतकीय पारी टीम जीत में वरदान साबित हुई.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

RCB के गेंजबाजों के सामने क्लासेन, अभिषेक और हेड की एक ना चली

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खराब गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में चिंता का विषय बनीं रही. आरसीबी की हार के बॉलिंग को दोषी ठहराया जा रहा था. लेकिन, SRH vs RCB मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी पूरी जान झोंक दी. विल जैक बल्लेबाजी में भले कुछ खास कमाल ना दिखा पाए हो.
  • लेकिन, उन्होंने ट्रैविस हेड का विकेट लेकर  ऐसा ब्रैक थ्रू दिलाया. जिसके RSH की टीम  उबर नहीं पाई. वहीं धातक बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को 31 रनों पर पवेलियन भेज आरसीबी की जीत की नीव रख दी.
  • स्वप्निल सिंह ने पारी के 5वें ओवर में एनरिक क्लासेन को 7 रनों पर आउट कर RCB की जीत पर मोहर लगा दी. इन तीनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपना भौखाल मचाकर रखा हुआ था. लेकिन, इस मैच में फ्लॉप साबित हुए.
  • बता दें कि कर्ण शर्मा और स्वप्रिल सिंह को… विकेट मिले. जबकि विल जैक और यश दयान को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़े: IPL के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ पर कोर्ट ने कड़ा रुख किया अख्तियार, इस टीम के मालिक की जमानत की खारिज, सुनाई बड़ी सजा 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...